चलिए दोस्तों आज हम आपको बताते हैं कि हम्म का मतलब क्या होता है। दोस्तों आज के बढ़ते सोशल मीडिया के कारण जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप इत्यादि मे लोग ज्यादातर चैट के माध्यम से बातें करते हैं। ऐसे मे जब वे चैट के माध्यम से बात करते हैं तो वह शब्दों को शॉर्टकट में लिखते हैं जिससे उनकी चैट पूरी हो जाए और समय भी कम लगे। उन्ही शब्दों में एक शब्द हम्म होता है अब चलिए हम आपको बताते हैं कि हम का मतलब क्या होता है।
हम्म का मतलब हां होता है।जब कोई व्यक्ति हमसे कुछ बात पूछता है तो उसका रिप्लाई हम हां ना बोल शॉर्टकट में हम्म बोलकर देते हैं।
और मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि जब कोई आपको हम्म बोलता हैं तो समझ जाइए कि यह वह हां बोल रहा है इस प्रकार अब आपसे कोई आगे हम्म बोले तो इससे घबराईएगा नहीं बल्कि इसका अर्थ समझ जाईएगा कि इसका मतलब हां होता है और उससे कोई दूसरी बात करने को सोचिए।अगर मैं चैट वाले हम्म की फुल फॉर्म के लिए कहूं तो इसका कोई फुल फॉर्म नहीं होता है।
कुछ और भी ऐसे शब्द हैं जो चैट करते समय शॉर्टकट में बोले जाते हैं चलिए हम उन शब्दों के बारे में बताते हैं वे और कौन से शब्द है जो शॉर्टकट में बोले जाते हैं। जैसे हम अगर चैट में किसी को गुड नाइट बोलते हैं तो उसको पूरा गुड नाइट ना बोलकर शॉर्टकट में gn बोल देंगे। इसी प्रकार हम गुड मॉर्निंग को भी पूरा न बोलकर gm बोल सकते हैं। इसके अतिरिक्त कई शब्द ऐसे हैं जैसे टेक केयर, टेक केयर को पूरा नाम बोलकर tc बोल सकते हैं। क्या कर रही हो को kkrh बोल सकते हैं।
हेलो ना बोलकर है hii बोल सकते हैं। आई लव यू ना बोलकर ILUबोल सकते हैं। आई मिस यू ना बोलकर केवल मिस यू बोल सकते हैं। इसी तरह कई तमाम शब्द है जिनको आप शॉर्टकट में बोलकर अपने चैट को सरल और बहुत कम समय में पूरी कर सकते हैं।
Loading image...