अयोध्या के राम मंदिर को ले कर अब नयी परियोजना लायी गयी है जिसमें केंद्र सरकार ने दिल्ली में मतदान से तीन दिन पहले राममंदिर निर्माण के लिए एक ट्रस्ट ‘श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र’ का गठन कर दिया है। आपको बता दें की सुप्रीम कोर्ट के बीते नौ नवंबर को तीन माह में ट्रस्ट बनाने के आदेश की मियाद 9 फरवरी को खत्म होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद बुधवार को संसद में यह जानकारी देते कहा, राममंदिर निर्माण मेरे दिल के बेहद करीब है। इसके अलावा इस प्लान में इस बात का भी खास ध्यान रखा गया है की सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के मुताबिक, 67।703 एकड़ अधिकृत पूरी जमीन, जिसमें भीतरी और बाहरी आंगन भी शामिल है उसे नवगठित श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को सौंपी जाएगी। यह ट्रस्ट अयोध्या में भव्य और दिव्य श्रीराम मंदिर निर्माण और संबंधित विषयों पर निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र होगा।
साथ ही मोदी ने अपने भाषण में ऐलान किया की यह मंदिर हर पंथ के लोगों के लिए होगा,और उन्होनें कहा कि हम सभी सदस्य मिलकर अयोध्या में श्रीराम धाम के जीर्णोद्धार के लिए, भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए, एक स्वर में अपना समर्थन दें। इसके अलावा 15 ट्रस्टी होने कि साथ-साथ एक दलित सदस्य भी शामिल होगा।