22 मई का क्या इतिहास है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Sumil Yadav

| Posted on | others


22 मई का क्या इतिहास है?


4
0




Teacher | Posted on


इतिहास में वैसे तो हर दिन कुछ ख़ास है लेकिन इतिहास में 22 मई के दिन पर भारत से जुड़ी बहुत सी महत्वपूर्ण घटनाएं दर्ज हैं। आज ही के दिन भारत की बछेन्द्री पाल दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत शिखर एवरेस्ट पर पहुंची थीं और यह कारनामा अंजाम देने वाली वह देश की पहली महिला पर्वतारोही बनी जिसके लिए उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया ।


Letsdiskuss (courtesy-manninglive)


आज आपको इतिहास में 22 मई की तारीख पर के दिन हुई महत्वपूर्ण बातों के बारें में बताएँगे -



- 1545 - आज के दिन एक विस्फोट में शेर शाह सूरी की मौत हुई थी।



- 1540 - आज के ही दिन शेरशाह ने मुगल साम्राज्य को अपने हाथों में लिया और सूर साम्राज्य की स्थापना की।



- 1772 में राजा राम मोहन राय का जन्म हुआ था । उन्हें भारतीय पुनर्जागरण का अग्रदूत और आधुनिक भारत का जनक कहा जाता है।



- 1936 - लार्ड ब्रेबॉर्न ने बम्बई (अब मुंबई) में ब्रेबॉर्न स्टेडियम की नींव रखी थी ।



- 1960 - चिली के दक्षिणी तट पर आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक में 5,700 लोगों की मौत हो गई और इससे समुद्र में उठी उग्र लहरों ने सुदूर प्रशांत इलाकों जैसे जापान और हवाई तक में तबाही मचाई थी ।



- 1984 - बछेन्द्री पाल दुनिया की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को फतह करने वाली पहली भारतीय महिला बनी।



- 1988 - भारत ने स्वदेश में ही विकसित अन्तरमहाद्वीपीय बालिस्टिक प्रक्षेपास्त्र अग्नि का सफल परीक्षण किया था ।



- 1990 - उत्तरी एवं दक्षिणी यमन के विलय के साथ संयुक्त यमन गणराज्य का उदय हुआ।



2
0