बेल के पेड़ में जो पत्तियां होती हैं उन्हें बेलपत्र कहते हैं। बेलपत्र का बहुत महत्व है। बेलपत्र में तीन पत्तियां एक साथ जुड़ी होती हैं लेकिन उन्हें एक ही पत्ती मानते हैं.। भगवान शिव जी की पूजा बेलपत्र से की जाती है। बेलपत्र के बिना शिवजी की पूजा अधूरी मानी जाती है। ऐसा माना जाता है कि शिवजी को बेलपत्र चढ़ाने से हमारी मनोकामनाएं पूरी होती है। हमारे जीवन में जो भी दुख होते हैं शिवजी की पूजा करने से दूर होते हैं। बेलपत्र के और भी उपयोग हैं बेलपत्र से औषधि बनाई जाती है जिससे बीमारी ठीक होती है.।
यह भी पढ़े- सीताफल खाने के बाद हाथ धोने को मना क्यों किया जाता है ?




