उड़ीसा सरकार की कालिया स्कीम क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Brijesh Mishra

Businessman | Posted on | News-Current-Topics


उड़ीसा सरकार की कालिया स्कीम क्या है ?


0
0




Blogger | Posted on


उड़ीसा सरकार ने किसानो के हेतु एक फ़ेमस स्किम का आयोजन किया है जिसे कालिया स्कीम नाम दिया गया है। इस योजना के तहत किसानो को काफ़ी मदद और सुविधाए मिलेगी। ये योजना अन्न्दाता को आजीविका और आय संवर्धन के लिए सहायता प्रदान करेगी। किसानो को इस में ऋण माफी एवं मुफ्त बिमा मिलेगा। सुत्रो के अनुसार ये योजना किसानो के लिये बहुत लाभदायी पुरवार होगी और इस से किसानो की आर्थिक स्थिति मे सुधार होगा। कालिया स्कीम के लिए सरकार ने 10,000 करोड़ की राशी मंजूर की है। इस रकम को तीन वर्षो मे खर्च किया जाएगा।



Letsdiskuss

सौजन्य: सरकारी योजना


कालिया स्कीम के लाभ और विशेषताए:


* उड़ीसा के सभी किसानो को 50,000 तक के फसल ऋण पर कोई ब्याज नहीं देना होगा।


* भूमिहीन किसानो को 12,000 राशि मिलेगी। भूमिहीन किसानो को मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम की खेती और मछली पालन के लिये सहायता मिलेगी।


* कालिया स्कीम हेतु सभी किसानो को 2 लाख का जिवन बीमा दिया जाएगा और 2 लाख तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा।


* कालिया स्कीम मे किसानो को अलग अलग फ़सल के लिये 10,000 की राशी मिलेगी। जिनमे 5 हजार रबी फसल के लिए और 5 हजार खरीफ फसल के लिए दीये जायेंगे।


* कालिया स्कीम से लगभग 30 लाख सीमांत और छोटे किसान लाभान्वित होंगे।


इस विस्तार के 20 लाख किसानो ने फसल ऋण लिया है। मध्यम किसानो को इस योजना के अनुसार वार्षिक 10 लाख राशी प्रदान कि जायेगी जिससे किसानो को खेती मे सहायता मिलेगी।



0
0