इन दिनों सुप्रीम कोर्ट को ले कर पटना हाईकोर्ट में बहुत गहमागहमी लगी हुई थी लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट को ले कर एक बहुत बड़ा निर्णय लिया गया है जिसके अंतर्गत अब कोई भी व्यक्ति अपनी याचिका को सुप्रीम कोर्ट में हिंदी में दाखिल करवा सकेगा , और उसकी सुनवाई अब हिंदी में ही होगी | ये पूरा वाक्या तब शुरू हुआ जब पटना हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ब्रह्मा प्रसाद ने हिंदी भाषा में ही अपनी याचिका दायर की और अब वह बहस भी हिंदी में ही करते है | हल्की उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया की जब उन्होनें हिंदी में सुप्रीम कोर्ट में याचिका द्यर की तो रजिस्ट्रार ने अपनी नाराज़गी भी जताई थी | उसके बाद उन्होनें सविधान अनुछेद 13 और 19 के बारे में बताया जिसमें हिंदी से भेदभाव के लिए मनाही है , और ऐसे उन्होनें अपनी बात मनवा ली | इस पूरे मांमले पर अगले महीने सुनवाई होगी और उम्मीद जताई जा रही है की अगले महीने से हिंदी में भी सुनवाई करवाई जाएगी|
(courtesy-Catch News)
और पढ़े- राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड किस देश से संबंधित है?