दिल्ली मेट्रो मे पिंक लाइन का क्या मतलब है,ये कब से शुरू हुए है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

सृष्टि वर्मा

Fashion Designer... | Posted on | News-Current-Topics


दिल्ली मेट्रो मे पिंक लाइन का क्या मतलब है,ये कब से शुरू हुए है ?


0
0




System Analyst (Wipro) | Posted on


दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन का गुरुवार को उद्घाटन किया गया | यह सेक्शन मजलिस पार्क से दुर्गाबाई देशमुख साउथ कैंपस तक है | इसके साथ ही मेट्रो नेटवर्क 252 किलोमीटर तक हो गया | इस रूट पर 12 स्टेशन हैं | सभी स्टेशनों पर प्लेटफार्म स्क्रीन डोर और साईन लगे हैं |

केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हरदीप पुरी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में इसका उद्घाटन किया | सीएम केजरीवाल ने कहा कि इस फेज के कुछ रूट की फाइनेंसियल दिक्कते हैं जिन्हें दूर कर लिया जाएगा |

पुरी ने कहा कि चौथे फेज में पब्लिक-प्राइवेट क्षेत्र की भागीदारी (पीपीपी मॉडल) को केंद्र सरकार प्रस्तावित करेगी | उन्होंने कहा कि दिल्ली मेट्रो प्रबंधन ने इसके लिए केंद्र और दिल्ली सरकार को इसका प्रस्ताव भेज दिया है | पुरी ने कहा, ‘पीपीपी मॉडल ही ऐसे प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए प्रचलित मॉडल है, इसके अलावा दूसरा कोई मॉडल नहीं '

इस रूट के एक छोर से दूसरे छोर की दूरी 34 मिनट में तय होगी और इसके लिए 40 रुपया चुकाना होगा | नए रूट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के नार्थ और साउथ कैंपस को पहली बार आपस में जोड़ा है | इस लाइन पर यात्रियों को सबसे अधिक ऊंचाई पर यात्रा करने का अनुभव होगा | लगभग 22 किलोमीटर लंबी पिंक लाइन पर धौला कुंआ के पास 23.6 मीटर की ऊंचाई पर मेट्रो रेल चलेगी |


Letsdiskuss


7
0