स्वादिष्ठ फ्रूट रायता बनाने की विधि क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Food-Cooking


स्वादिष्ठ फ्रूट रायता बनाने की विधि क्या है ?


2
0




head cook ( seven seas ) | Posted on


गर्मियों में रायता खाना अधिकतर लोगों को बहुत पसंद आता है | आइये आपको स्वादिष्ट रायता बनाने की विधि के बारें में बताते हैं |

सामग्री :-
दही - 500 ग्राम
अनन्नास - 1 कप (कटा हुआ)
अनार - 1 कप (छीला हुआ )
सेब - 1 कप (कटा हुआ )
केला - 1 कप (कटा हुआ )
जीरा - 1 छोटा चम्मच (तवे पर भुना और पीसा हुआ )
नमक - स्वाद के अनुसार
Letsdiskuss (Courtesy : Clipper28 )
विधि :-
सबसे पहले दही को अच्छी तरह फेंट लें , उसके बाद उसमें नमक डालें |
अब इसके बाद उसमें सभी बारीक़ कटे हुए फल डाल दें और उसको अच्छी तरह मिला लें |
अब उसके ऊपर भुना हुआ बारीक़ पीसा हुआ जीरा डाल दें |
कुछ देर फ्रिज में रख दें |
लीजिये फ्रूट रायता तैयार है |
(Courtesy : YouTube )


1
0