कैटरीना कैफ और विकी कौशल की जोड़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत जोड़ियों में से एक मानी जाती है. कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी 9 दिसंबर के दिन हुई थी! जिसमे कैटरीना कैफ के दोस्त सलमान खान ने उनके शादी के दिन उनको एक 3 करोड़ की रेंज रोवर कार गिफ्ट की थी. इसके अलावा भी उनके अन्य दोस्तों ने भी उनको कई महंगे गिफ्ट दिए जैसे - कार, नेकलेस, हैंडबैग, आदि!
| Updated on December 23, 2021 | entertainment
कैटरीना कैफ की शादी मे सलमान खान ने उनको सबसे महंगा गिफ्ट क्या दिया है?
@rajnipatel6804 | Posted on December 19, 2021
@setukushwaha4049 | Posted on December 21, 2021
कैटरिना कैफ और विक्की कौशल की शादी 9दिसम्बर को हुयी है इनकी जोड़ी बॉलीवुड इंस्ट्रूड़ी की सबसे बेस्ट जोड़ी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की है। इन दिनों सोशल मिडिया मे ज्यादातर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बारे मे ही चर्चाए हो रही है, क्योंकि कैटरीना कैफ के फैन्स उनकी शादी को लेकर काफ़ी खुश हुए है।अब उनकी शादी मे कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को उनके कौन से दोस्त उनको क्या गिफ्ट दिया है आईये जानते है, कैटरीना कैफ के सबसे खास दोस्त सलमान खान उनकी शादी मे नहीं आ पाए लेकिन उन्होंने कैटरीना कैफ और विक्की कौशल को बहुत ही कीमती चीज 3 करोड़ की रेंज रोवर कार गिफ्ट के तौर पर दिया है। इससे यह साबित होता है कि कैटरीना कैफ के सबसे अच्छे दोस्त सलमान खान है।
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने बीते 9 तारीख को सात फेरे लिए थे यह इवेंट बॉलीवुड की एक बिग फैट वेडिंग बन गई थी लोग जानने के लिए बेताब थे कि किस-किस को न्योता दिया गया और कौन-कौन से गेस्ट शादी में पहुंच रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरें के माने तो सलमान खान ने कैटरीना को उनकी शादी पर तीन करोड़ की रेंज रोवर कार गिफ्ट की है। वैसे तो सलमान खान की दरियादिली के सभी कायल हैं और वह आए दिन किसी ना किसी सितारे को कोई ना कोई तोहफा देते ही रहते हैं लेकिन यह अब तक का उनका सबसे महंगा गिफ्ट है कैटरीना सलमान खान के लिए है भी तो स्पेशल दोनों की दोस्ती बॉलीवुड में चर्चा का विषय रह चुकी है।