कंप्यूटर में कैलकुलेशन के लिए सबसे उपयुक्त सॉफ्टवेयर क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rahul Mehra

System Analyst (Wipro) | Posted on | Science-Technology


कंप्यूटर में कैलकुलेशन के लिए सबसे उपयुक्त सॉफ्टवेयर क्या है ?


0
0




Engineer,IBM | Posted on


कंप्यूटर में कैलकुलेशन के लिए सबसे उपयुक्त सॉफ्टवेयर है कैलकुलेटर | इसके जरिये आप किसी भी प्रकार की कैलकुलेशन जैसे जोड़ बाकी गुणा, भाग आदि कर सकते हैं | कम्पुटर में कैलकुलेटर को खोलने के लिए आपको स्टार्ट मेनू पर जाकर क्लिक करना होता है | फिर आल प्रोग्राम्स में एक्सेसरीज में कैलकुलेटर एप्लीकेशन को क्लिक करने से कैलकुलेटर ओपन हो जाता है | कैलकुलेटर एप्लीकेशन चलाने के लिए आप स्टार्ट मेनू में जाकर रन कमांड में calc भी टाइप कर सकते है | इससे कैलकुलेटर एप्लीकेशन खुल जाती है |

विंडोज में कैलकुलेटर एप्लीकेशन में दो तरह के कैलकुलेटर दिए हुए होते हैं | एक सिंपल कैलकुलेटर और दूसरा साइंटिफिक कैलकुलेटर | सिंपल कैलकुलेटर सभी सामान्य कैलकुलेशन करने में सक्षम है वहीँ साइंटिफिक कैलकुलेटर एडवांस्ड कैलकुलेशन जैसे साइन, कोस, स्क्वायर रूट आदि के लिए काम आता है | आम आदमी को सामान्य कैलकुलेटर ही ज्यादा काम आता है |
कैलकुलेटर से भिन्न, कैलकुलेशन के लिए माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल की मदद से भी आप कैलकुलेशन कर सकते हैं परन्तु इसमें आपको फार्मूला का ज्ञान होना आवश्यक है | एक्सेल में स्प्रेडशीट पर कार्य होता है | इसमें डाटा या फिगर सेल में लिखी जाती है सेल मिल कर तालिका बनाते है | कैलकुलेटर में सिर्फ कैलकुलेशन हो सकती है वही एक्सेल की मदद से आप कई कैलकुलेशन एक साथ कर सकते हैं | वही एक्सेल में बार बार आपको जोड़, बाकी, गुना, आदि का फार्मूला नहीं लिखना पड़ता और सेल में डाटा बदलने पर एक्सेल अपने आप उत्तर में बदलाव कर देता है |

Letsdiskuss


0
0