head cook ( seven seas ) | Posted on | Health-beauty
Occupation | Posted on
डियो और परफ्यूम में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन आपकी केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। यदि आप रोजाना जरूरत से ज्यादा डियो तथा परफ्यूम अपनी बॉडी मे स्प्रे करते हैं, तो ये आपकी त्वचा के अदंर पहुंचकर हार्मोन्स का संतुलन भी बिगाड़ सकते है। साथ ही डियो और परफ्यूम ज्यादा इस्तेमाल करने से कई बार ये त्वचा में निशान, एलर्जी आदि का कारण भी बनते है।
0 Comment
Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
जैसे कि आप सभी जानते हैं की आजकल व्यक्ति डियो और परफ्यूम का कितना शौकीन हो चुका है। लेकिन उनको यह नहीं पता है कि इन दोनों चीजों से लोगों को कौन सी बीमारियां हो जाती हैं।
परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करने पर रसायनों से हार्मोनल असंतुलन और स्किन एलर्जी उत्पन्न हो सकती है। इससे त्वचा मे जलन भी हो सकती है।इसमें कुछ ऐसे रासायनिक तत्व पाए जातेेेे हैं। जिसके कारण कैंसर जैसी बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है।
0 Comment
| Posted on
क्या आप जानते हैं कि आप जो रोजाना डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल बदबू को हटाने के लिए करते हैं इससे आपके शरीर में कई सारी बीमारियां भी हो सकती है तो चलिए जानते हैं कि परफ्यूम या डियो का इस्तेमाल करने से कौन-कौन सी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।
यदि आप अधिक मात्रा में परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको छींक आने की समस्या, आंखों से पानी आने की समस्या, या फिर सिर दर्द की समस्या हो सकती है, इसके अलावा जो व्यक्ति परफ्यूम या डियो का अधिक इस्तेमाल करता है तो इससे कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस नामक बीमारी हो सकती है जिस वजह से त्वचा लाल हो जाती है, त्वचा में सूजन, त्वचा में जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं।
0 Comment
| Posted on
परफ्यूम और डियो बॉडी मे स्प्रे करने से बहुत सी बीमारियां होने की सम्भावना हो जाती है जैसे कि आप बॉडी मे डियो स्प्रे करते है तो सांस लेने की दिक्कत हो जाती है और आस्थमा जैसी घातक बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।
इसके अलावा परफ्यूम और डियो शरीर मे स्प्रे से आपके चेहरे मे एलर्जी हो सकती है जैसे कि चेहरे का लाल होना, चेहरे मे खुजली होना, चेहरे मे फोडिया होकर फूट जाने से घाव हो जाते है।
0 Comment