Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | Posted on | Health-beauty


परफ्यूम और डियो से कौन सी बीमारी होने की सम्भावना होती है ?


9
0




Occupation | Posted on


डियो और परफ्यूम में मौजूद न्यूरोटॉक्सिन आपकी केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को भी बुरी तरह से प्रभावित कर सकता है। यदि आप रोजाना जरूरत से ज्यादा डियो तथा परफ्यूम अपनी बॉडी मे स्प्रे करते हैं, तो ये आपकी त्वचा के अदंर पहुंचकर हार्मोन्स का संतुलन भी बिगाड़ सकते है। साथ ही डियो और परफ्यूम ज्यादा इस्तेमाल करने से कई बार ये त्वचा में निशान, एलर्जी आदि का कारण भी बनते है।

Letsdiskuss


4
0

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


आज के दौर में हर इंसान खुद को फैशनबल और ट्रेंडिंग बनाना चाहता है जिसके लिए वह ना जाने कौन कौन सी कैमिकल वाली चीज़ों का इस्तेमाल करते है | जिसमें से एक है परफ्यूम और डियो, कहने के लिए तो परफ्यूम शरीर की दुर्गन्ध को मिटाता है और आपके शरीर में ताज़गी बनाये रखता है लेकिन आपको इस बात का अंदाज़ा भी नहीं होगा कि यह शरीर के लिए कितनी नुक्सान देह है | यहाँ तक की कई लोग इसका इस्तेमाल दूसरों को अपनी और आकर्षित करने के लिए और शरीर की बदबू को दूर करने के लिए करते है |

Letsdiskuss (courtesy-Rediffmail)
परफ्यूम और डियो से होने वाले नुक्सान -
- परफ्यूम और डियो में भारी मात्रा में केमिकल होते है जिससे यह शरीर को बुरी तरह से भावित करते है, जिससे कई बार खुजली और जलन की परेशानी होती है |

- परफ्यूम और डियो को एंटीबैक्टीरियल बनाते वक्त ट्राइक्लोसन केमिकल का प्रयोग होता है जिससे यह शरीर के अच्छे एंटी-बैक्टीरियल को नष्ट कर देती है जिससे शरीर में एलर्जी की समस्या हो जाती है |

- कुछ डॉक्टर्स का यह भी मानना है कि गर्भावस्था के समय ऐसे परफ्यूम गर्भ में पल रहे शिशु के शारीरिक विकास पर भी बुरा असर करते है |

- परफ्यूम में नूरो टोक्सीन होने की वजह से त्वचा पर हानिकारक बैक्टीरिया का जन्म शुरू हो जाता है जिससे रैशेज जैसी समस्या शुरू हो जाती है |


(courtesy-coroflot)


परफ्यूम और डियो से होने वाली बीमारियां -

- परफ्यूम और डियो शरीर में हार्मोन को डिस्टर्ब करते है और हार्मोन का बैलेंस बिगड़ता है |

- परफ्यूम और डियो से ब्रेस्ट कैंसर व स्किन कैंसर होता है |

- एलर्जी और त्वचा में रूखापन की गंभीर बीमारी होती है |

- सिरदर्द, जुकाम, व श्वास संबंधी समस्या भी उत्पन्न होती है |

- परफ्यूम और डियो से अल्जाइमर( यह एक ऐसी बीमारी है जिसमें लोग अपनी पुरानी बातों को भूल जाते है) की परेशानी होती है |

- डियो के अधिक इस्तेमाल से तनाव बढ़ने की संभावनाएं भी बढ़ती है |


4
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


जैसे कि आप सभी जानते हैं की आजकल व्यक्ति डियो और परफ्यूम का कितना शौकीन हो चुका है। लेकिन उनको यह नहीं पता है कि इन दोनों चीजों से लोगों को कौन सी बीमारियां हो जाती हैं।

परफ्यूम का अधिक इस्तेमाल करने पर रसायनों से हार्मोनल असंतुलन और स्किन एलर्जी उत्पन्न हो सकती है। इससे त्वचा मे जलन भी हो सकती है।इसमें कुछ ऐसे रासायनिक तत्व पाए जातेेेे हैं। जिसके कारण कैंसर जैसी बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


क्या आप जानते हैं कि आप जो रोजाना डियो या परफ्यूम का इस्तेमाल बदबू को हटाने के लिए करते हैं इससे आपके शरीर में कई सारी बीमारियां भी हो सकती है तो चलिए जानते हैं कि परफ्यूम या डियो का इस्तेमाल करने से कौन-कौन सी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है।

यदि आप अधिक मात्रा में परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं तो इससे आपको छींक आने की समस्या, आंखों से पानी आने की समस्या, या फिर सिर दर्द की समस्या हो सकती है, इसके अलावा जो व्यक्ति परफ्यूम या डियो का अधिक इस्तेमाल करता है तो इससे कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस नामक बीमारी हो सकती है जिस वजह से त्वचा लाल हो जाती है, त्वचा में सूजन, त्वचा में जलन जैसी समस्याएं होने लगती हैं।Letsdiskuss


2
0

| Posted on


परफ्यूम और डियो बॉडी मे स्प्रे करने से बहुत सी बीमारियां होने की सम्भावना हो जाती है जैसे कि आप बॉडी मे डियो स्प्रे करते है तो सांस लेने की दिक्कत हो जाती है और आस्थमा जैसी घातक बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।

इसके अलावा परफ्यूम और डियो शरीर मे स्प्रे से आपके चेहरे मे एलर्जी हो सकती है जैसे कि चेहरे का लाल होना, चेहरे मे खुजली होना, चेहरे मे फोडिया होकर फूट जाने से घाव हो जाते है।Letsdiskuss


2
0