विज्ञापन कई प्रकार से करते हैं । उत्पादकों की कोशिश यही रहती है कि , लोग विज्ञापन की गुणवत्ता पर नहीं बल्कि उनकी चमक - दमक के कारण वस्तुओं के पीछे पागल बनकर भागते है। जिसे सामान्य जन भी ललचाई निगाहों से देखते है। विज्ञापन का मुख्य उद्देश्य तो पैसा कमाना है । पैसा कमाने का एक मात्र जरिया है विज्ञापन । उत्पादक यह जताने के लिए तत्पर रहते हैं कि,वे ग्राहकों के सुख तथा उपभोग के लिए ही मेहनत कर रहे हैं , ताकि ग्राहकों को लगे कि , उपभोग ही जीवन का सुख है और वे उत्पादक को समर्पित हो जाएं , पिछले वर्ष के फैशन को अपनाने में शर्म महसूस करें तथा फिर नये फ़ैशन की ओर बढ़े ।
इस का परिणाम यही होता है कि , उत्पादन की क्षमता दिन-ब-दिन बढ़ती है और उनका उद्यम और अधिक विकसित होता है, तथा उद्योगपति विश्व स्तर पर अपना स्थान ग्रहण करते हैं ।

(Source:- Google)