Marketing Manager | Posted on | Education
| Posted on
विज्ञापन कई प्रकार से करते हैं । उत्पादकों की कोशिश यही रहती है कि , लोग विज्ञापन की गुणवत्ता पर नहीं बल्कि उनकी चमक - दमक के कारण वस्तुओं के पीछे पागल बनकर भागते है। जिसे सामान्य जन भी ललचाई निगाहों से देखते है। विज्ञापन का मुख्य उद्देश्य तो पैसा कमाना है । पैसा कमाने का एक मात्र जरिया है विज्ञापन । उत्पादक यह जताने के लिए तत्पर रहते हैं कि,वे ग्राहकों के सुख तथा उपभोग के लिए ही मेहनत कर रहे हैं , ताकि ग्राहकों को लगे कि , उपभोग ही जीवन का सुख है और वे उत्पादक को समर्पित हो जाएं , पिछले वर्ष के फैशन को अपनाने में शर्म महसूस करें तथा फिर नये फ़ैशन की ओर बढ़े ।
इस का परिणाम यही होता है कि , उत्पादन की क्षमता दिन-ब-दिन बढ़ती है और उनका उद्यम और अधिक विकसित होता है, तथा उद्योगपति विश्व स्तर पर अपना स्थान ग्रहण करते हैं ।
(Source:- Google)
0 Comment
Student | Posted on
विज्ञापन का उद्देश्य किसी वस्तु या किसी राजनीतिक पार्टी आदि प्रचार प्रसार के लिए किया जाता है यदि किसी उत्पादक को उपभोक्ताओं तक किसी वस्तु को पहुंचाना होता है तो वह विज्ञापन का सहारा लेता है वह विज्ञापन के माध्यम से वस्तु की गुणवत्ता आदि का प्रचार करता है। जिस वजह से उसकी वस्तु उपभोक्ताओं तक पहुंच जाती है साथ ही उसकी आमदनी में बढ़ोतरी होती है। इसके अलावा कई राजनीतिक पार्टियां अपनी पार्टी के प्रचार प्रसार व जीत के लिए विज्ञापनों का सहारा लेती हैं।
0 Comment