Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

komal Solanki

Blogger | Posted on | news-current-topics


भारत में ऊर्जा संकट की क्या वजह है?


18
0





क्या भारत में भी चीन जैसी हालत होंगी?

क्या भारत में ऊर्जा संकट की स्थिति है? आइए इस बातों को हम जानते हैं?

भारत एक ऐसा देश है जिसमें दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कोयला भंडार हैं परंतु इसके बाद भी भारत में ऊर्जा संकट मंडराने लगा है हमें यह बात जानने हुई कि भारत में ऊर्जा संकट चीन जैसा बिल्कुल नहीं है भारत में कोयले के बड़े भंडार हैं कोविड-19 के बाद भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी से अपनी स्पीड पकड़ी हुई है तो ऐसे में बिजली और कोयले की मांग में तेजी आई है जिसके कारण कहीं ना कहीं कोल इंडिया और ऊर्जा उत्पादन संयंत्रों के बीच तालमेल की कमी आई है। Letsdiskuss


9
0

Blogger | Posted on


भारत एक नई समस्या का सामना करने जा रहा है। भारत पर ऊर्जा संकट आ रहा है। जिसकी सबसे बड़ी वजह क्या है। दरअसल कोयले की आपूर्ति के लिए कोल इंडिया और पॉवर प्लांट के बीच एक समनवय होता है। कोविड के बाद देश के जो हालात पैदा हुए हैं उसमे पॉवर प्लांटस और कोल इंडिया के बीच समनवय मे कमी आई है । पॉवर प्लांटस को इस बात का अंदाजा नही था के बिजली की मांग मे इतनी तेजी आएगी। कोविड के बाद भारत की अर्थव्यस्था ने तेजी से गति पकड़ी है इससे बिजली के साथ साथ कोयले की मांग मे भी तेजी आई है। इससे कही ना कही कोल इंडिया और ऊर्जा उत्पादन संयंत्रो के बीच तालमेल मे कमी आई है। इससे ही यह समस्या उत्पन्न हुई है। Letsdiskuss


9
0

| Posted on


आपको लगता है कि भारत में ऊर्जा संकट मंडराने लगा है इसके बावजूद कि हमारे भारत देश में कोयला का भंडारण तीसरे नंबर पर आता है तो मैं आपको बता दूं कि चीन जैसी हालत हमारे भारत देश में नहीं होगी दरअसल बात यह है कि कोविड-19 की वजह से ऊर्जा की अधिक मांग की जाने की वजह से भारत में बिजली यानी कि ऊर्जा संकट है थोड़ा-थोड़ा देखने को मिल रहा है लेकिन यह संकट जल्दी समाप्त होने वाला है हमारे भारत देश में ऊर्जा संकट जैसी स्थिति कभी नहीं आ सकती है।

Letsdiskuss


8
0