क्या कारण है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट न...

A

| Updated on March 30, 2018 | News-Current-Topics

क्या कारण है जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने नवजोत सिंह सिद्धू के खाते को सीज़ किया ?

1 Answers
658 views
K

@kanchansharma3716 | Posted on March 30, 2018

नवजोत सिंह सिद्धू इनको कौन नहीं जानता | भारत के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी (बल्लेबाज) एवं अमृतसर लोक सभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद हैं। खेल से संन्यास लेने के बाद पहले उन्होंने दूरदर्शन पर क्रिकेट के लिये कमेंट्री करना आरम्भ किया उसके बाद राजनीति में सक्रिय रूप से भाग लेने लगे। राजनीति के अलावा उन्होंने टेलीविजन के छोटे पर्दे पर भी अपनी पहचान बनायी है। टी.वी. सीरियल बिग बॉस के कारण भी वे काफी चर्चा मे रहे |

खबरों के दौरान पता चला है के नवजोत सिंह सिद्धू के बैंक के खातेसीज कर दिए गए है | क्योकि इनकम टैक्स विभाग का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू पर 52 लाख रुपए का टैक्स बकाया है | आईटी डिपार्टमेंट ने सिद्धू के दो खातों को जब्त कर लिया है | सिद्धू पर आरोप है कि उन्होंने कई चीजों में पूरा टैक्स अदा नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सिद्धू ने अपने रिटर्न में कपड़ों पर 28 लाख, यात्रा पर 38 लाख से ज्यादा, फ्यूल पर करीब 18 लाख, स्टाफ की सैलरी पर 47 लाख से ज्यादा का खर्च दिखाया है। आरोप है कि नवजोत सिद्धू ने बिल जमा नहीं किया है। वहीं अब आयकर विभाग ने सिद्धू से कहा है कि या तो वो बिल पेश करें या फिर टैक्स अदा करें।


Image result for navjot singh sidhu in hindi



0 Comments