नींद में मुह से लार गिरना क्या संकेत देता है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Sales Executive in ICICI Bank | Posted on | Health-beauty


नींद में मुह से लार गिरना क्या संकेत देता है?


4
0




| Posted on


अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग जब नींद में होते हैं तो अक्सर उनके मुंह से सफेद कलर का लार निकलता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे गले में टॉन्सिल ग्लैंडस पाई जाती है जिस में सूजन हो जाने की वजह से टॉन्सिलाइटिस हो जाता है। और सूजन की वजह से गले का रास्ता संकरा हो जाता है जिस वजह से लार गले से नहीं उतर पाती और वही लार मुंह से सोते वक्त निकलने लगती है। इसके अलावा ऐसे बहुत से लोग होते है अकेले सोते वक्त डर जाते हैं और डर की वजह से उनके मुंह से लार निकलती है यह एक आम समस्या है यह समस्या बच्चों में ज्यादा देखने को मिलती है।Letsdiskuss


2
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


चलिए जानते हैं कि सोते समय व्यक्ति के मुंह से लार क्यों निकलती है।जब व्यक्ति सो जाता है तो उसके मुंह से लार गिरने लगती है जिसका एक मैंन कारण ग्लैंड्स होता है। जो व्यक्ति के सोते समयअधिकलार को बनाती है।जिसमे जागते हुए समय लार को व्यक्ति अंदर ही निगल लेता है।किन्तु नींद में नसों के शिथिल होने के कारण से लारसीधेमुंह के बाहर निकालने लगती है। यह समस्या बच्चों मेंं अधिक पाई जाती है।Letsdiskuss


2
0

blogger | Posted on


यह थोड़ा शर्मनाक लग सकता है: आप जागते हैं और आपका तकिया स्लॉबर में भीग जाता है। आपके मुंह के कोनों पर थूक पोंछने के बाद, आप सोच सकते हैं: हम अपनी नींद में क्यों डूबे हैं? नींद में गिरावट के कुछ सबसे सामान्य कारणों के बारे में जानें और आप इसके बारे में क्या कर सकते हैं।
शरीर सामान्य रूप से प्रति दिन 1 लीटर से अधिक लार का उत्पादन करता है। यह लार ग्रंथियों द्वारा निर्मित होता है और आमतौर पर रक्तप्रवाह के माध्यम से निगल और फिर से परिचालित होता है। ड्रोलिंग तब होती है जब लार मुंह के भीतर एकत्र हो जाती है और निगलने के बजाय, यह सूख जाती है या होंठ से बाहर निकल जाती है। यह रात में अधिक क्यों हो सकता है?

इसका सबसे सरल उत्तर यह है कि आप नींद के दौरान गिरते हैं क्योंकि आपका मुंह खुला रहता है।
नींद के दौरान शरीर की मांसपेशियां आराम करती हैं, खासकर REM नींद के दौरान, और इस समय आपके मुंह का खुला होना संभव है। कुछ का सुझाव है कि नींद की स्थिति मायने रखती है और यह कि आपकी तरफ सोने से यह निगलने के बजाय लार के रिसाव की संभावना अधिक हो सकती है।
आपका सबसे बड़ा कारण है कि आपका मुंह रात में खुल सकता है क्योंकि आप अपनी नाक से अच्छी तरह से सांस ले सकते हैं। हम अपनी नाक के माध्यम से साँस लेने के लिए हैं, लेकिन यदि भीड़ मौजूद है, तो हमारा डिफ़ॉल्ट विकल्प मुंह के माध्यम से साँस लेना है। यदि यह नींद में होता है, तो लार हमारे तकिये पर गिर सकती है। नाक की भीड़ ठंड या माध्यमिक के साथ एलर्जी हो सकती है जैसे कि हे फीवर। इसके अलावा, एक विचलित नाक सेप्टम नाक को अवरुद्ध कर सकता है और मुंह से सांस लेने में योगदान कर सकता है। इस रुकावट के परिणामस्वरूप, खर्राटे और स्लीप एपनिया दोनों drooling के साथ जुड़े हो सकते हैं ।
इसके अलावा, दवाओं या अन्य चिकित्सा शर्तों के उपयोग के कारण अत्यधिक लार (सियालोरिया) हो सकती है। यह निगलने में कठिनाई के साथ जुड़ा हो सकता है जो मस्तिष्क की चोट, स्ट्रोक या यहां तक ​​कि पार्किंसंस रोग के लिए माध्यमिक होता है। यह अक्सर दिन के दौरान भी प्रकट होगा। यह रात में गैस्ट्रोओसोफेगल रिफ्लक्स रोग (जीईआरडी) या नाराज़गी से भी जुड़ा हो सकता है

Letsdiskuss


2
0

| Posted on


दोस्तों आप ने कई लोगों को रात में सोते हुए देखा होगा उन्हें लाल गिराने की शिकायत होती है लाल किला आने की समस्या केवल बच्चों में ही नहीं बल्कि बड़ों में भी पाई जाती है। मुंह में लार बनने के कई कारण होते हैं जैसे कि खानपान ज्यादा नशा करना या फिर दवा की एलर्जी से भी हो सकती है नींद की कमी या फिर किसी गंभीर बीमारी के संकेत भी हो सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि नींद में मुंह से लार गिरने का क्या संकेत है। समस्या अधिकतर दांत निकालने वाले बच्चों को
होती है या फिर मांसपेशियां या तंत्रिका संबंधित समस्याएं होती हैं मुंह से लार ग्लैंडर्स के कारण निकलती है सोते समय ही अधिक मात्रा में इसका निर्माण होता है दिन के समय हम लार को निगल लेते हैं लेकिन रात के समय नसों के शिथिल होने के कारण लार मुंह से निकल आती है।

Letsdiskuss


2
0

Occupation | Posted on


नीद के समय अक्सर बहुत से लोगो के मुँह से लार गिरता है तो इसे नज़रअंदाज कर दिया जाता है।लेकिन यदि किसी व्यक्ति के मुँह से लार गिरने की समस्या लगातार बनी रहती है तो यह तंत्रिका संबंधी स्थितियां जैसे कि सेरेब्रल पाल्सी और पार्किंसंस रोग का भी लक्षण भी हो सकते है, इसलिए मुँह से लार गिरने की समस्या किसी व्यक्ति है तो तुरंत डॉक्टर क़ो दिखवाये नज़रअंदाज ना करे।Letsdiskuss


1
0