साल 2019 के कुंभ मेला की क्या ख़ास बात है...

A

| Updated on January 14, 2019 | Astrology

साल 2019 के कुंभ मेला की क्या ख़ास बात है ?

1 Answers
757 views
P

@poojamishra3572 | Posted on January 14, 2019

15 जनवरी 2019 से प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा हैं, प्रयागराज को खासतौर पर बहुत खूबसूरती से सजाया गया है, और सड़को के किनारे पर भगवान् शिव और अन्य भगवानो की प्रतिमा बनायी गयी हैं, ताकि प्रयागराज में आने वाला हर श्रद्धालु आस्था और विश्वास का एक नया संगम महसूस कर सके क्योंकि कुंभ मेले की खासियत है की यह 12 वर्षो के बाद एक बार आता हैं | कुम्भ का संस्कृत अर्थ है "कलश" ज्योतिष शास्त्र में कुम्भ राशि का भी यही चिह्न है |

Article image

आइए आपको बताते हैं की साल 2019 के कुंभ मेला की क्या ख़ास बात है

- मेले में आये किसी भी श्रद्धालु को छोटी-छोटी चीजों की जानकरी लेने के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े इसके लिए इस बार मेले में हेल्प लाइन नंबर सेवा शुरू की गई है, जिससे कोई भी कभी भी कुंभ मेले की जानकारी प्राप्त कर सकता हैं |

- इस बार कुंभ मेले में इलाज के लिए भी चाक-चौबंद पुख्ता इंतजाम किये गए हैं , ताकि द्धालुओं की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों व अन्य जरूरतों को आसानी से पूरा किया जा सके , इसलिए इस बार 32 से ज्यादा अस्पतालों का इंतज़ाम किया गया हैं | साथ ही 100 बेड वाला एक ख़ास अस्पताल का भी इंतज़ाम किया गया हैं जिसमें अब तक पर्यटकों समेत 10,000 से भी ज्यादा मरीजों का यहां इलाज हो चुका है|

- इस बार कुंभ मेले में पहली बार किन्नर अखाड़ा भी भाग ले रहा है|

- इस बार कुंभ के मेले में श्रद्धालुओं को स्पेशल लेजर वीडियो शो के जरिए भी कुंभ के बारे में सभी जानकारी दी जाएगी|

- अंदाज़न कुंभ में लगभग 12 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है, जिसके लिए यागराज को लगभग 40,000 एलइडी लाइट और स्पाइरल लाइटों से सजाया गया है|

- महाकुंभ के पर्व में 1 लाख 22 हजार 500 शौचालय बनाए गए हैं और साफ-सफाई के लिए 20,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है|

0 Comments