पपीता सेहत के लिए कितना फायदेमंद है यह बात तो हम सभी जानते है लेकिन कच्चा पपीता पके हुए पपीते से दस गुना लाभदायक है जिसके औषधीय गन सुन कर आप हैरानी में पड़ जायेंगे | वैसे भी आम तौर पर जब कभी कोई बीमार पड़ता है तो डॉक्टर भी उसे पपीता खाने की सलाह देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कच्चा पपीता हमारी सेहत के लिए वरदान समान होता है। इसमें मौजूद विटामिन हमें कई बीमारियों से दूर रखने में मदद करते हैं। आइए जानते है कच्चे पपीते के फायदे के बारें में |
(courtesy-Your Store)
- डायबिटीज में फायदेमंद
डायबिटीज के पेशेंट्स के लिए कच्चा पपीता रामबाण इलाज का काम करता है। इसका सेवन खून में शुगर की मात्रा को कम करता है और इंसुलिन की मात्रा को बढ़ाता है, इसलिए डॉयबिटीज़ वाले मरीज़ कच्चा पपीता जरूर खाएं |
- वजन कम करने में फायदेमंद
आज हर तीसरा शख्स वजन कम करने की कोशिश में लगा है, और दिन प्रतिदिन वजन बढ़ना एक बड़ी बीमारी बनती जा रही है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कच्चा पपीता वजन कम करने में भी कारगर है। इसके सेवन से शरीर में जमा अतिरिक्त फैट निकालने में मदद करता है।
- यूरिन इंफेक्शन
अक्सर महिलाओं को यूरिन इंफेक्शन की समस्या हो जाती है। कच्चा पपीता इससे राहत दिलाने में भी मदद करता है, और शरीर के विषेलें बैक्टीरिया खत्म करता है |