ज़िंदगी का कौन सा सच है जो हर लोग इस बात से अंजान हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Sweety Sharma

fitness trainer at Gold Gym | Posted on | Health-beauty


ज़िंदगी का कौन सा सच है जो हर लोग इस बात से अंजान हैं?


5
0




Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


Letsdiskuss

कहने और सुनने में यह बात भले ही थोड़ी बेतुकी लगे मगर यह बिलकुल सच हैंकि इंसान खाली आता हैं और खाली हाथ जाता हैं ऐसे में यह बात पता सबको होती हैं मगर सब अंजान होते हैं | ज़िंदगी की इन सच्चाइयों से अंजान होने की वजह से हम अपनी पूरी ज़िंदगी उन कामों में निकालते हैं जो हमे नहीं करने चाहिए | हम एक दूसरे की बुराई करने लग जाते हैं | मनुष्य को हर दुसरे व्यक्ति से जलन होती हैं जिसकी वजह से हमारी सोच में नकारात्मकता आती हैं और हम जीवन के सभी कामों में असफल होने लगते हैं | जिससे हम चिड़चिड़े बन जाते हैं और हम सोचते हैं के हम इतनी मेहनत कर रहे हैं फर भी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं | इन सभी बातों को समझने के लिए हर इंसान का यह बात समझना बहुत जरुरी हैं के आप जिन चीज़ों का मोह लिए बैठे हैं यह सब की सब व्यर्थ हैं और इनसे आपका नुक्सान ही हैं | ऐसे में जीवनरूपी व्यापार को आगे बढ़ाने के लिए जितनी जरुरत हो उतना काम करे लोगों से उतनी बात करें | कभी भी किसी के बारे में बुरा न सोचें बुरा न कहें | कभी भी सामने वाले को गलत कहने से अच्छा हैं खुद में बदलाव की कोशिश की जाएँ | जो भी व्यक्ति जीवन के इस कड़वे सच को समझ गया वह बहुत आगे निकल सकता हैं |

और पढ़े- ज़िंदगी में आत्मविश्वास क्यों जरुरी है ?


2
0