टेनोवेट क्रीम का क्या उपयोग है? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Krishna Patel

| Posted on | Health-beauty


टेनोवेट क्रीम का क्या उपयोग है?


26
0




| Posted on


आइए आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से टेनोवेट क्रीम के उपयोग के बारे में बताते हैं।

टेनोवेट क्रीम एक ऐसी क्रीम होती है जिसका उपयोग सोरायसिस, एक्सिम,डर्मटाइटिस आदि उपचारों के लिए किया जाता है। इस क्रीम को आप किसी भी मेडिकल स्टोर से 94 रूपए मे खरीद सकते हैं। इस क्रीम को खरीदने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लेनी चाहिए। नहीं तो इसके कई सारे साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं। इस क्रीम का प्रयोग शरीर के किसी भी हिस्से में खुजली होने, दाद होने पर इसका प्रयोग किया जाता है। इस क्रीम को लगाने से त्वचा पर एलर्जी हो सकती है।Letsdiskuss


13
0


टेनोवेट क्रीम का उपयोग डर्मेटाइटिस, एक्जिमा तथा एलर्जी जैसी स्किन के इलाज मे टेनोवेट क्रीम का यूज़ किया जाता है। यदि आपके स्किन मे किसी भी तरह की खुजली, जलन, त्वचा मे किसी क्रीम का इस्तेमाल करने से साइडइफ़ेक्ट, स्किन मे किसी तरह की सूजन को कम करने के लिए टेनोवेट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते है। टेनोवेट क्रीम किसी भी मेडिकल स्टोर से94.21मे खरीद सकते है, लेकिन इस टेनोवेट क्रीम को खरीदने से पहले डॉक्टर से सलाह अवश्य ले।

Letsdiskuss


13
0