Science & Technology

Two Factor Authentication क्या है ? 2FA ...

V

| Updated on March 11, 2022 | science-and-technology

Two Factor Authentication क्या है ? 2FA कैसे enable करे?

1 Answers
706 views
logo

@rishabhhelpme1265 | Posted on March 11, 2022

2 factor ऑथेंटिकेशन इनेबल कैसे करे?

Loading image...

तो दोस्तों आज हम जानने वाले है की 2FA enable कैसे करे, साथ ही हम ये जानेंगे की 2 स्टेप ऑथेंटिकेशन हमारे अकाउंट के लिए कितना महत्वपूर्ण है ?

2 स्टेप वेरिफिकेशन एक एसा सिक्यूरिटी लेवल है, जो हमारे अकाउंट को हैकर से बहुत हद तक सिक्योर रखता है, कहने का मलतब ये है की कोई भी अननोन पर्सन बिना आपके परमिशन से अकाउंट में एंट्री लेता है, तो वो नही ले पायेगा |

क्योकि एंट्री करते टाइम उससे एक 6 डिजिट का कोड माँगा जायेगा जो सिर्फ आपके मोबाइल पर ही आयेगा |

  • सबसे पहले अपना ईमेल या गूगल अकाउंट ओपन करे
  • फिर प्रोफाइल पर क्लिक करे
  • सिक्यूरिटी वाले आप्शन पर क्लिक करे
  • थोडा नीचे स्क्रॉल करने पर आपको 2 स्टेप वेरिफिकेशन का आप्शन दिखाई देगा उसपे क्लिक करे
  • गूगल अकाउंट वेरीफाई करने के लिए आपको फिर से पासवर्ड डालना होगा, ताकि आप ये कन्फर्म कर सके ये आपका ही अकाउंट है |
  • अब आपके सामने 2 स्टेप वेरिफिकेशन ऐड करने के लिए बहुत से आप्शन दिखाई दे रहे होंगे जिसमे फ़ोन नंबर, वौइस् और टेक्स्ट मेसेज, बैकअप कोड, सिक्यूरिटी कीय आदि |
  • इसमें से किसी भी आप्शन को सेलेक्ट करके अपने गूगल अकाउंट को सिक्योर कर सकते है |
  • जैसे मोबाइल से 2FA ऐड करना चाहते है, तो उस आप्शन पर क्लिक करे |
  • अपना मोबाइल नंबर ऐड करे,
  • ठीक उसी के नीचे आपको 2 आप्शन दिए होंगे की कोड वेरिफिकेशन कॉल या टेक्स्ट मेसेज के थ्रू करना है |
  • आपके मोबाइल पर एक कोड गया होगा उसे डाले और क्लिक करे,
  • अब आपका Two Factor Authentication सिक्यूरिटी इनेबल हो चूका है |

तो दोस्तों अगर आपको हमारा यह लेख पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे, साथ ही लाइक करना ना भूले!

0 Comments