jio से टक्कर लेने के लिये वोडाफोन का नया प्लान क्या हैं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

A

Anonymous

Social Activist | Posted on | science-technology


jio से टक्कर लेने के लिये वोडाफोन का नया प्लान क्या हैं ?


1
0




Engineer,IBM | Posted on


टेलीकॉम सेक्टर में जियो और एयरटेल से मुकाबले के बीच अब वोडाफोन आइडिया ने भी अब नए कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स को पेश किया है, वोडाफ़ोन अपने सभी users के लिए नए प्लान के साथ-साथ नयी खुशियाँ ले कर आया हैं| जियो से टक्कर लेने के लिए वोडाफ़ोन ने कुछ नए प्लान बनाये हैं, जिनसे ऐसा माना जा रहा हैं की अब वोडाफ़ोन भी जियो को बराबरी में टक्कर दे पायेगा | वोडाफोन-आइडिया के इस नए प्लान में ग्राहक को रोमिंग अनलिमिटेड कॉलिंग, और डेटा का लाभ एक साथ मिलेगा|

Letsdiskuss


वोडाफ़ोन ने इससे पहले भी जिओ को टक्कर देने के लिए वोडाफोन के 159 रुपए के प्लान में उपभोक्ता को रोजाना 250 मिनट और हफ्ते में 1000 मिनट फ्री कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई थी |


आइए आपको बताते हैं वोडाफ़ोन के इस नए प्लान में क्या क्या ख़ासियत हैं -

- वोडाफ़ोन मात्र 1499 रुपए में एक साल भर का डाटा पैक दे रहा हैं जिसमें एक साल तक कॉलिंग, डेटा समेत सबकुछ फ्री मिलेगा|

- साथ ही आपको बता दे की इसमें आपको 365 दिनों तक के लिए कॉलिंग, डेटा और sms की सुविधा भी बिना किसी अतिरिक्त खर्च के मिलेगी|

- वोडाफोन ने अपना यह प्लान रिलायंस जियो के 1699 रुपए के प्लान को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया है|

- रिलायंस जियो के 1699 रुपए के प्लान में ग्राहकों को मुफ्त कॉलिंग, रोजाना 1.5 GB डेटा और रोजाना 100 एसएमएस की सुविधा मिलती हैं साथ ही जियो टीवी, जियो मूवीज, जियो सावन म्यूजिक समेत जियो के अन्य एप्स का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त है|

- आपको बता दें कि ये वोडाफ़ोन का 1499 रुपए के प्लान में आपको डाटा 4जी स्पीड पर मिलेगा|


0
0