पानी फाउनडेशन क्या है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

हीना खान

Makeup artist,We MeGood | Posted on | News-Current-Topics


पानी फाउनडेशन क्या है ?


2
0




System Engineer IBM | Posted on


आमिर खान ने एक बार फिर से लोगों को पानी फाउंडेशन के लिए श्रमदान करने के लिए प्रोत्साहित किया है | साल 2016 में पानी फाउंडेशन की शुरूआत हुई थी | तब से लेकर अब तक आमिर खान गांव-गांव जाकर लोगों के साथ मिलकर जल संरक्षण के लिए काम कर रहे हैं | उनके इस काम की सराहना काफी लोगों ने की है और सच में उनका ये काम कबीले तारीफ है | इसके लिए आमिर ने एक घोषणा की है |

पानी फाउंडेशन के लिए काम करने की इच्छा को जताने वाले लोगों के लिए आमिर खान ने सोशल मीडिया में कुछ कहा है | उन्होंने कहा है कि,"भारत के किसी भी हिस्से से जो लोग तैयार हैं, वे एक विशेष विंडो में नींव के लिए काम करने में स्वयंसेवक और पहले से तय योगदान दे सकते हैं " आमिर खान ने सभी से अपील करते हुए ये कहा है कि-

"आपने पिछली बार कब धरती की सोंधी खुशबू की महक ली थी? पिछली बार कब बालों को छूती हुई ताजी हवा को महसूस किया था? पिछली बार कब गांव में रहने वाले शख्स को अपना दोस्त बनाया था? पानी फाउंडेशन की तरफ से मैं आपको महाराष्ट्र के पानी को प्रचुर मात्रा में बनाने के प्रयास में एक स्वयंसेवक बनने के लिए आमंत्रित करता हूं तो आओ, जलमित्र बनो, गांवों में काम करो, श्रमदान करो, गांव की मदद करो और मैं आपको आश्वासन देता हूं कि दिन के अंत तक आपको ये महसूस होगा कि आपने गांव की मदद नहीं की, बल्कि गांव ने आपकी मदद की है "


Letsdiskuss


30
0