Science & Technology

Xiaomi की फ्लैश सेल क्या है, और ये सेल ग...

B

| Updated on April 4, 2019 | science-and-technology

Xiaomi की फ्लैश सेल क्या है, और ये सेल ग्राहकों को कौन सा फायदा देने वाली है ?

1 Answers
1,083 views
S

@sumilyadav1430 | Posted on April 4, 2019

शाओमी ने Mi fan festival सेल का आयोजन किया है जिसमें शाओमी के सभी यूज़र्स को ढेर सारे अच्छे ऑफर्स मिलेंगे | यह सेल Mi.com पर फैन फेस्टिवल के नाम से 4 अप्रैल से 6 अप्रैल तक चलने वाली है जिसमें स्मार्टफोन से लेकर Mi Tv, हेडफोन्स, स्पीकर्स और अन्य एक्ससरीज पर भारी मात्रा में डिस्काउंट मिलेगा | इस सेल का सबसे बड़ा अट्रैक्शन पॉइंट यह है कि इसमें आपको कई चीज़ें मात्र 1 रूपए में मिलेगी | इस सेल में जो चीज़ें 1 रूपए में मिलेगी उसे फ्लैश सेल का नाम दिया गया है जिसमें कोई भी ग्राहक कंपनी के कुछ प्रोडक्ट्स मात्र 1 रूपए में खरीद पायेगा |


Article image

(courtesy-NDTV Gadgets)

इसके अलावा इस सेल कई सारे इंटरैक्टिव इंट्रेस्टिंग गेम्स का भी आयोजन किया गया है जिससे आप और भी कई सारे बड़े फायदे उठा पाएंगे और इस सेल में आप 5,999 रुपये से 20,999 रुपये तक के मोबाइल अच्छे ऑफर्स के तहत खरीद पाएंगे |
Article image(courtesy-Cashify)

इस सेल में आपको इन स्मार्टफोन्स पर अच्छी डील्स मिलेगी
- रेडमी नोट 7 प्रो – 13,999
- रेडमी नोट 7 – 9,999 रुपये
- रेडमी 6 – 6,999 रुपये
- रेडमी नोट 6 प्रो – 10,999
- रेडमी 6 प्रो – 7,999
- रेडमी 6A – 5,999 रुपये
- Xiaomi Poco F1 – 20,999 रुपये


0 Comments