मस्त मूवी है भाई ! बीवी घर मैं चाइए तो टॉयलेट घर में होना चाइए:)

मस्त मूवी है भाई ! बीवी घर मैं चाइए तो टॉयलेट घर में होना चाइए:)

टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म बहुत ही अच्छी है इसे स्वच्छता के लिए बनाया गया है कि लोगों को कैसे स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाए जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की मुख्य भूमिका निभाई जा रही है। इस फिल्म को लोग अलग-अलग रेटिंग मिली हैं फिल्म को बनाने का खास उद्देश यह था कि किस प्रकार एक महिला घर से बाहर शौच के लिए जाती है तो उसे कितनी सारी दिक्कतें होती हैं इसलिए वह समझाना चाहते हैं कि यदि आपको बीवी चाहिए तो सबसे पहले घर में शौच बनवाना पड़ेगा।
उसके बाद ही बीवी मिलेगी।

और पढ़े- अजय देवगन, अक्षय कुमार और सनी देओल फिल्म पार्टियों में क्यों नहीं जाते?