टॉयलेट एक प्रेम कथा कैसी फिल्म है ?

A

| Updated on April 27, 2023 | Entertainment

टॉयलेट एक प्रेम कथा कैसी फिल्म है ?

3 Answers
762 views
R

Rishi Roy

@rishiroy3022 | Posted on December 21, 2017

मस्त मूवी है भाई ! बीवी घर मैं चाइए तो टॉयलेट घर में होना चाइए:)

टॉयलेट एक प्रेमकथा: इतनी बोझिल है कि आप कई बार टॉयलेट जा सकते हैं'

0 Comments
logo

@rameshkumar7346 | Posted on December 26, 2017

टॉयलेट एक प्रेम कथा मोदी जी के स्वच्छ भारत मिशन को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया है और यह सच्ची घटना पर आधारित है| यह कहानी एक लड़की और लड़के की है जो टॉयलेट बनाने के लिए अपना सब कुछ लगा देते है| इसको अलग अलग वेबसाइट ने अलग रेटिंग दी है जैसे टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने 4/5 दिया है, इंडियन एक्सप्रेस और हिंदुस्तान ने 2.5/5 रेटिंग दिया है| फिल्म बहुत ही अछि है और इसमें मसाले के साथ अक्षय कुमार ने अभिनय किया है|
0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on April 26, 2023

टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म बहुत ही अच्छी है इसे स्वच्छता के लिए बनाया गया है कि लोगों को कैसे स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया जाए जिसमें अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की मुख्य भूमिका निभाई जा रही है। इस फिल्म को लोग अलग-अलग रेटिंग मिली हैं फिल्म को बनाने का खास उद्देश यह था कि किस प्रकार एक महिला घर से बाहर शौच के लिए जाती है तो उसे कितनी सारी दिक्कतें होती हैं इसलिए वह समझाना चाहते हैं कि यदि आपको बीवी चाहिए तो सबसे पहले घर में शौच बनवाना पड़ेगा।

उसके बाद ही बीवी मिलेगी।

Letsdiskuss

और पढ़े- अजय देवगन, अक्षय कुमार और सनी देओल फिल्म पार्टियों में क्यों नहीं जाते?

0 Comments