कम उम्र में बड़ा होने से बचने के लिए क्य...

image

| Updated on May 15, 2022 | Health-beauty

कम उम्र में बड़ा होने से बचने के लिए क्या उपाय कर सकते हैं

2 Answers
313 views
S

@setukushwaha4049 | Posted on May 14, 2022

बहुत से ऐसे लोग होते है जिनकी उम्र कम होती है, लेकिन उनकी उम्र अधिक दिखने लगती है। इसके बहुत से कारण हो सकते है, तो कम उम्र मे बड़े होने से बचना चाहते है,तो हम यहाँ पर कुछ उपाय बताएंगे उन उपायों को अपना सकते है :-

•कम उम्र मे बड़ा होने से बचना चाहते है, तो भरपूर नीद लीजिये ताकि आपके चहेरे मे चमक रहे, किसी भी प्रकार की आँखों के नीचे झूरियां, काले घेरे ना रहे।

•बहुत से लोग कम उम्र मे भगादौडी जिंदगी इतने व्यस्त हो जाते है कि अपनी सेहत का ख्याल सही से नहीं रख पाते है, ढंग से खाते पीते नहीं है जिस वजह से उनकी बॉडी मे प्रोटीन, कैल्शियम कमी हो जाती है और कम उम्र मे उनके बाल सफ़ेद होने लगते तो ऐसे मे उनको कम उम्र मे बड़े दिखने से बचने के लिए कैल्शियम, प्रोटीन युक्त भोज्य प्रद्रथो का सेवन करना चाहिए।

Article image

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 15, 2022

आजकल के खराब दिनचर्या के कारण मनुष्य कम उम्र में ही बुरा दिखाई देने लगता है इस समस्या से बचने के लिए आइए आज हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जिनको अपनाकर आप जवा और खूबसूरत दिखाई देने लगेंगे।

रोजाना कम से कम आधा घंटा व्यायाम करना चाहिए क्योंकि व्यायाम करने से हमारा शरीर हष्ट पुष्ट और सुंदर दिखाई देता है।

जो व्यक्ति स्मोकिंग, ड्रिंकिंग करता है उसने बुढ़ापे के लक्षण तेजी से दिखाई देने लगते हैं। इसलिए आपको जवां दिखने के लिए इन सभी आदतों को छोड़ना होगा।

यदि आप बूढ़ा होने से बचना चाहते हैं तो आपको तनाव मुक्त रहना होगा।Article image

0 Comments