बहुत से ऐसे लोग होते है जिनकी उम्र कम होती है, लेकिन उनकी उम्र अधिक दिखने लगती है। इसके बहुत से कारण हो सकते है, तो कम उम्र मे बड़े होने से बचना चाहते है,तो हम यहाँ पर कुछ उपाय बताएंगे उन उपायों को अपना सकते है :-
•कम उम्र मे बड़ा होने से बचना चाहते है, तो भरपूर नीद लीजिये ताकि आपके चहेरे मे चमक रहे, किसी भी प्रकार की आँखों के नीचे झूरियां, काले घेरे ना रहे।
•बहुत से लोग कम उम्र मे भगादौडी जिंदगी इतने व्यस्त हो जाते है कि अपनी सेहत का ख्याल सही से नहीं रख पाते है, ढंग से खाते पीते नहीं है जिस वजह से उनकी बॉडी मे प्रोटीन, कैल्शियम कमी हो जाती है और कम उम्र मे उनके बाल सफ़ेद होने लगते तो ऐसे मे उनको कम उम्र मे बड़े दिखने से बचने के लिए कैल्शियम, प्रोटीन युक्त भोज्य प्रद्रथो का सेवन करना चाहिए।

