IIT छात्रों ने कौन सी नई तकनीक का विकास किया ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Komal Verma

Media specialist | Posted on | Education


IIT छात्रों ने कौन सी नई तकनीक का विकास किया ?


0
0




Teacher | Posted on


IIT खड़गपुर के छात्रों द्वारा नकली नोटों का पता लगाने के लिए यहाँ के छात्रों ने एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन के लिए एक कोड विकसित किया है जिससे आसानी से आप नकली और असली नोटों का अंतर कर पाएंगे | इस पूरे मामले पर आईआईटी के जीपी ने बताया की छह छात्रों के समूह जिसमें टी.वाई.एस. संतोष, सतीश कुमार रेड्डी, विपुल तोमर, साई कृष्णा, सृष्टि तुलसी और डी वी साईं सूर्या शामिल हैं, इनके बनाये इस नए application से कोई भी नकली मुद्रा का पता आसानी से लगा सकता है।
इस एप्लीकेशन को कोई भी आसानी से अपने एंड्राइड फोन पर ड़ाल सकता है, और इस पूरे समूह के टीम लीडर टीवाईएसएस संतोष ने बताया की "एक उपयोगकर्ता एक मुद्रा नोट की फोटो अपलोड कर सकता है और यहमोबाइल ऐप मुद्रा नोट के सामने और पीछे की तरफ से निकाले गए 25 विशेषताओं का उपयोग करके इसकी प्रामाणिकता को Verified कर के आपको इसकी सही जानकारी देगी, और अगर किसी कारणवश information नहीं मिली तो यह एप उसके बारें में भी सूचित करेगा|

Letsdiskuss (courtesy-timesnownews)


0
0