ऑयली त्वचा की देखभाल के लिए क्या लगाना च...

J

| Updated on October 25, 2023 | Health-beauty

ऑयली त्वचा की देखभाल के लिए क्या लगाना चाहिए?

7 Answers
412 views
logo

@anitapandey6092 | Posted on March 2, 2022

आजकल तैलीय त्वचा यानि ऑयली स्किन की समस्या बेहद आम है l आज हर दूसरा व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा है. स्किन में बहुत ज्यादा पसीना या फिर तेल के निकलने के चलते स्किन ऑयली यानी तैलीय हो जाती है, जो बाद में पिम्पल्स का कारण बनती है l वहीं इसके कारण आपको स्किन से संबंधित कई समस्या हो सकती है l

  • हल्दी का मिश्रण तैलीय त्वचा के लिए लाभकारी एक चौथाई चम्मच हल्दी पाउडर, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर सूखने दें जब यह सूख जाए तो गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
  • अंडे में नींबू मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और चेहरे पर लगायें l यह चहरे पर से अतिरिक्त तेल को हटा देता है और आपकी स्किन को ग्लोइंग बनाता है l
  • ऑइली स्किन से निजात पाने के लिए आप मुलतानी मिट्टी की मदद ले सकते हैं l ये सबसे आसान और घरेलू उपाय है. इसके लिए आप मुलतानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें l
  • दही चेहरे के अतिरिक्त तेल को सोखने में मदद करती है l अपने चेहरे पर दही लगाकर 15 मिनट तक छोड़ दे फिर ठंडे पानी से चेहरा धो लें l
  • आलू का रस निकालकर चेहरे पर लगाएं और सूखने दें, या फिर आलू को पीसकर चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाएं l

Letsdiskuss

और पढ़े- लड़के खूबसूरत और मुलायम त्वचा कैसे पा सकते हैं ?

1 Comments
S

@setukushwaha4049 | Posted on December 13, 2022

यदि आपकी त्वचा ऑयली है, तो त्वचा की देखभाल के लिए नाइट स्किन केयर में क्लींजिंग, टोनिंग और प्रोडक्‍ट्स को लगाने से पिंपल्स और मुंहासे काफ़ी हद तक कम हो जाते है। ऑयली और कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए, तुलसी और नीम जैसी सामग्री वाले फेस वॉश का इस्‍तेमाल किया जा सकता है या, फिर क्लींजिंग लोशन या लाइट क्लींजिंग मिल्‍क का इस्‍तेमाल किया जा सकता है, जिससे आपकी ऑइल त्वचा काफ़ी हद तक कम हो जाएगी।Article image

1 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on December 14, 2022

आज के समय में हर दूसरे व्यक्ति की स्किन ऑयली रहती है इससे परेशान होकर वह व्यक्ति तरह-तरह की महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करता है फिर भी उसे ऑयली स्किन से छुटकारा नहीं मिलता लेकिन आपको घबराने की कोई बात नहीं है आज मैं आपको बताऊंगा कि आप अपनी ऑइली स्किन पर किस चीज को लगा सकते हैं। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आप इस से निजात पाने के लिए मुल्तानी मिट्टी को इस्तेमाल में ला सकते हैं इसके इस्तेमाल से आप काफी हद तक ऑइली स्किन को कम कर सकते हैं, इसके अलावा आप रोजाना 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर दही का पेस्ट बनाकर लगा सकते हैं।Article image

1 Comments
logo

@preetipatel2612 | Posted on December 14, 2022

अगर किसी व्यक्ति की ऑयली त्वचा होती है तो उसे अपनी स्किन की अच्छे से देखभाल करनी चाहिए और अधिक मिर्च मसाले तेल वाली चीजों को नहीं खाना चाहिए। उसे अपने फेस पर एक अच्छे पाउडर या फाउंडेशन का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि पाउडर ऑयली त्वचा को छुपाने में बहुत ही सहायक फुल होता है। ऑयली त्वचा को कम करने के लिए व्यक्ति को धूप में नहीं जाना चाहिए। इसके अलावा आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं।Article image

1 Comments
M

@meenakushwaha8364 | Posted on August 8, 2023


यदि आपकी त्वचा ऑयली है तो अपनी ऑयली त्वचा की देखभाल करने के लिए घर से बाहर निकलने से पहले आप आपने पहले पर्स में ब्लोटिंग पेपर रखे और जब आपको महसूस हो कि त्वचा मे काफ़ी ज्यादा ऑइल जमा हो गया है और आपकी त्वचा चिपचिपी हो जाती है तो ब्लोटिंग पेपर को पर्स से निकालकर त्वचा मे जमा ऑइल क़ो ब्लोटिंग पेपर से पोछ ले,इससे एक्स्ट्रा ऑयल चेहरे मे जो होगा ब्लोटिंग पेपर अवशोषित कर लेगा और ऐसे में त्वचा को काफ़ी आराम मिलता है।

Article image

1 Comments
V

@vandnadahiya7717 | Posted on August 9, 2023

दोस्तों बहुत से ऐसे लोग होते हैं जिनकी त्वचा ऑयली होती है आज इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि ऑयली त्वचा की देखभाल आप क्या लगा सकते हैं यदि आपकी त्वचाओं ऑयली है तो आप उसकी देखभाल के लिए एलोवेरा जेल का उसे कर सकते हैं एलोवेरा जेल को ब्यूटी प्रोडक्ट के रूप में भी उपयोग किया जाता है। और आप ऑयली त्वचा की देखभाल के लिए शहद का भी उपयोग कर सकते हैं शहद में एंटीबैक्टीरियल का गुण पाया जाता है शहद त्वचा को मॉइश्चराइज रखता है और शहद में ऑइली त्वचा की समस्या को दूर करने का गुण पाया जाता है।

Article image

1 Comments
logo

@poonampatel5896 | Posted on October 22, 2023

ऑयली स्किन पर पिंपल्स होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है। आइए इस लेख में जानें ऑयली स्किन की केयर कैसे करें। ऑयली स्किन वालों के लिए दिन में 2 से 3 बार फेस वॉश करना जरूरी है। अमेरिकन एकेडमी ऑफ़ डर्मेटोलॉजी संगठन के मुताबिक ऑयली स्किन को हेल्दी रखने के लिए सुबह उठकर, एक्सरसाइज के बाद सोने से पहले फेस वॉश करना जरूरी है।इससे स्क्रीन का एक्स्ट्रा ऑयल निकल जाएगा और डल स्क्रीन की समस्या नहीं होगी।

ऑयली त्वचा को कम करने के लिए व्यक्ति को धूप में नहीं जाना चाहिए इसके अलावा आप चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी का भी उपयोग कर सकते हैं, इससे आपकी ऑयली स्किन की समस्या दूर हो जाएगी।

ऑयली स्किन को मॉइश्चराइज करना भी बेहद जरूरी है। स्क्रीन मॉइश्चराइज करने में पोर्श लॉक हो जाते हैं।जिससे ज्यादा त्वचा पर ज्यादा ऑयल नहीं जाता है। इससे त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड और लाइट मॉस्चराइजर का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।Article image

1 Comments