आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए क्या करना चाहिए? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Krishna Patel

| Posted on | Health-beauty


आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए क्या करना चाहिए?


44
0





आँखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए संतरे का छिलका बहुत ही कारागार उपाय है,सबसे पहले संतरे के छिलके क़ो सुखवाकर पीस ले और फिर इसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बनाकर रख ले और फिर इस पेस्ट क़ो आँखों के नीचे लगाकर 10-15मिनट लगाकर रखे, इसके बाद चेहरे क़ो पानी से धो दे, और फिर देखे आपके आँखों के नीचे कालापान धीरे -धीरे कम होने लगेगा,लेकिन यह प्रकिया लगातार 1-2सप्ताह तक करना होगा।Letsdiskuss

और पढ़े- अंडरआर्म्स का कालापन कैसे दूर करें?


23
0

| Posted on


अक्सर देखा जाता है कि जिन व्यक्ति एवं महिलाओं की नींद पूरी नहीं होती है उनके आंख के नीचे काले पन हो जाता है तो आइए आज हम कुछ घरेलू नुक्से आजमा रहे हैं इस डार्क सर्कल को दूर करने के लिए।

टमाटर के उपयोग से

टमाटर में कई ऐसे गुण होते हैं जो त्वचा के कालेपन को दूर करते हैं। और त्वचा में ग्लो प्रदान करते हैं तो सबसे पहले एक चम्मच टमाटर का पेस्ट और उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें को मिला लेते हैं और मिश्रण तैयार कर लेते हैं और आंख के नीचे काले पन के पास 10 मिनट तक लगा कर छोड़ देते हैं इसके बाद ठंडे पानी से अपना फेस वास कर लेते हैं हफ्ते में चार से 5 दिन इसका प्रयोग करने सेडार्क सर्कल कम हो जाता है.।

बादाम तेल

बदाम के तेल में भी कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है जो आंख के आसपास के कालेपन को दूर करने में हमारी मदद करता है बादाम के तेल को नियमित रूप से हल्के हाथ से आंख के नीचे डार्क सर्कल वाले स्थान पर रगड़ने से डार्क सर्कल कम होता है तो इसका प्रयोग हमें रात के समय करना चाहिए और सुबह उठते ही अपना फेस वॉश कर लेना चाहिए.।Letsdiskuss


23
0

| Posted on


आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बताते हैं जिसको अपनाकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।

गुलाब जल और दूध :-

गुलाब जल और दूध का पेस्ट बनाने के लिए सबसे पहले आपको ठंडा दूध लेना है और उसमें गुलाब जल की कुछ बूंदे मिलाना है फिर इस मिश्रण में कॉटन पैड को भिगोकर इन्हें अपनी आंखों के नीचे रखें और 20 मिनट तक लगा रहने दे। इसके बाद कॉटन पैड को निकालकर अपने मुंह को ठंडे पानी से धो लें ऐसा हफ्ते में तीन बार करने से आपके आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाएगा।

आलू के साथ नींबू के रस की कुछ बूंदें मिलाकर आंखों पर रुई की सहायता से लगाने से आंखों के नीचे का कालापन दूर हो जाता है।Letsdiskuss


23
0

Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


* अक्सर कई लोगों के मानसिक तनाव के कारण, अधिक रोने के कारण या पर्याप्त नींद ना होने के कारण उनके आंखों के नीचे काला घेरा हो जाता है जिसे दूर करने के लिए वह कुछ इस तरह उपाय कर सकते हैं !

गुलाब जल और दूध :-

  1. सबसे पहले गुलाब जल और ठंडे दूध को एक साथ मिला लेना चाहिए और इसका पेस्ट तैयार कर लेना चाहिए.
  2. इसे कॉटन की सहायता से बनाए गए पेस्ट पर भिगोकर अपने आंखों के नीचे काले घेरे पर रख लेना चाहिए.
  3. इसे कम से कम आप अपने आँख पर 20 मिनट तक लगा रहने दें.
  4. फिर इसके बाद आंखों पर रखा कॉटन निकाल दें और ताजे पानी से धो लें.
  5. अपने आंखों के काले घेरे को दूर करने के लिए कम से कम इस पेस्ट को हफ्ते में तीन बार लगा सकते हैं.
Letsdiskuss


23
0

| Posted on


आंखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय के बारे में बताते हैं-

बादाम का तेल और नींबू का रस मिलाकर लगाए:-

डार्क सर्कल के इलाज के लिए है बादाम का तेल और नींबू का रस लगाएं। नींबू के रस में एक्टिव इंग्रीडिएंट एस्कॉर्बिक एसिड है, आंखों के आसपास पफी सर्कल कम करने में मददगार है। ये डार्क सर्कल को हल्का बनाता है। तो वहीं, बादाम के तेल का विटामिन ई त्वचा की बनावट को सही करने और कॉलेजन बूस्ट करने में मददगार है।यह दोनों मिलकर आपके डार्क सर्कल को काम करने में मदद कर सकते हैं।इसका प्रयोग लगभग एक चम्मच बादाम का तेल और नींबू के रस को मिलाए।इसे धीरे से आंखों के आसपास लगाए मालिश करें और इसे दो से तीन मिनट तक आराम करने दे।

एलोवेरा जेल लगाए :-एलोवेरा एक प्रभावी मॉइस्चराइजर है। एलोवेरा जेल लगाने से ये त्वचा के ढीले होने की संभावना कम हो जाती है, जिससे काले घेरे हल्के होने लगते हैं। इसके अलावा यह आंखों के नीचे पिगमेंटेशन को कम करता है। साथ ही इससे आंखों के आसपास के त्वचा को ठंड लगने लगती है।और यह हेल्दी होते हैं।एलोवेरा का जूस निकाल लें।फिर आंखों के नीचे एलोवेरा जेल को धीरे से लगाए और 5 से 7 मिनट तक मालिश करें। फिर कुछ देर को छोड़ दे और फिर पानी से अपना चेहरा धो ले।

Letsdiskuss


22
0

| Posted on


डार्क सर्कल्स की समस्या किसी को भी हो सकती है चाहे स्त्री हो या पुरुष इसलिए इसे हमें अनदेखा नहीं करना चाहिए चलिए हम आपको कुछ उपाय बताते हैं जिसके द्वारा आप डार्क सर्कल्स यानी कि काले घेरे की समस्या को कैसे ठीक कर सकते हैं।

बदाम के तेल में भी कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है जो आंख के आसपास के कालेपन को दूर करने में हमारी मदद करता है बादाम के तेल को नियमित रूप से हल्के हाथ से आंख के नीचे डार्क सर्कल वाले स्थान पर रगड़ने से डार्क सर्कल कम होता है तो इसका प्रयोग हमें रात के समय करना चाहिए और सुबह उठते ही अपना फेस वॉश कर लेना चाहिए.।

डार्कसर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए टमाटर बहोत ही कारगर उपाय है,यह नेचुरल तरीके से आंखों के काले घेरे को ठीक करने में मदद करते हैं।

Letsdiskuss


20
0

| Posted on


आँखों के नीचे का कालापन दूर करने के लिए संतरे का छिलका बहुत ही कारागार उपाय है,सबसे पहले संतरे के छिलके क़ो सुखवाकर पीस ले और फिर इसमें थोड़ा सा ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बनाकर रख ले और फिर इस पेस्ट क़ो आँखों के नीचे लगाकर 10-15मिनट लगाकर रखे, इसके बाद चेहरे क़ो पानी से धो दे।बदाम के तेल में भी कई प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है जो आंख के आसपास के कालेपन को दूर करने में हमारी मदद करता है बादाम के तेल को नियमित रूप से हल्के हाथ से आंख के नीचे डार्क सर्कल वाले स्थान पर रगड़ने से डार्क सर्कल कम होता है।डार्कसर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए टमाटर बहोत ही कारगर उपाय है,यह नेचुरल तरीके से आंखों के काले घेरे को ठीक करने में मदद करते हैं।एलोवेरा का जूस निकाल लें।फिर आंखों के नीचे एलोवेरा जेल को धीरे से लगाए और 5 से 7 मिनट तक मालिश करें। फिर कुछ देर को छोड़ दे और फिर पानी से अपना चेहरा धो ले।Letsdiskuss


20
0

| Posted on


दोस्तों क्या आपकी आंखों के नीचे कालापन है अगर हां तो आज हम कालापन दूर करने के कुछ घरेलू उपाय जानेंगे।

• कच्चा दूध की मदद से आप अपने काले दाग धब्बे और आंखों के नीचे कालापन को दूर कर सकते हैं बस रुई के टुकड़े को कच्चे दूध में भिगो ले और इसे अपने आंख के ऊपर 10 या 15 मिनट के लिए रख के छोड़ दे ऐसा आप दिन में दो या तीन बार करते हैं तो आपको इसका असर जल्द ही दिखने लगेगा।

• बादाम का तेल के अनोखे फायदे हैं अगर आप बादाम का तेल रात के समय अपनी आंख में लगाकर 5 मिनट तक मालिश करते हैं तो आपकी आंखों का कालापन दूर हो सकता है।

• कच्चा आलू के मदद से आप अपने काले दाग धब्बे और कालापन भी दूर कर सकते हैं बस कच्चे आलू को गोल टुकड़ों में काट कर अपनी आंखों के ऊपर 10 या 15 मिनट के लिए रखते हैं तो इससे आपके कलापन में जल्द ही असर दिखेगा।

• आप जानते हैं कि एलोवेरा के अनोखे फायदे हैं लेकिन आप एलोवेरा को अपनी आंख के ऊपर लगाते हैं तो इससे भी आपकी आंखों का कालापन दूर हो सकता है।

• आपको कम से कम 6 या 7 घंटे की नींद लेनी चाहिए।

Letsdiskuss


20
0

| Posted on


वर्तमान समय में डार्क सर्कल्स की समस्या एक बहुत ही आम समस्या हो गई है यह समस्या हर एक व्यक्ति में देखने को मिलती है। डार्क सर्कल्स जिसे हम काले घेरे के नाम से जानते हैं चलिए हम आपको इसको ठीक करने के कुछ उपाय बताते हैं।

डार्क सर्कल्स दूर करने के लिए कुछ घरेलू उपाय:-

डार्क सर्कल्स की समस्या को दूर करने के लिए आप ठंडा दूध की सहायता ले सकते हैं जी हां दोस्तों आपको एक रुई में ठंडा दूध भिगो लेना है और सोते समय अपनी आंखों के नीचे दूध को घिसना है ऐसा करने से डार्क सर्कल्स की समस्या बहुत ही जल्दी ठीक हो जाती है।

कच्चा आलू के मदद से आप अपने काले दाग धब्बे और कालापन भी दूर कर सकते हैं बस कच्चे आलू को गोल टुकड़ों में काट कर अपनी आंखों के ऊपर 10 या 15 मिनट के लिए रखते हैं तो इससे आपके कलापन में जल्द ही असर दिखेगा।

इस प्रकार घरेलू उपाय जाने के लिए हमें फॉलो अवश्य करें।

Letsdiskuss


18
0