डिप्रेशन व तनाव को दूर करने के लिए क्या क्या खाना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Rohit Valiyan

Cashier ( Kotak Mahindra Bank ) | Posted on | Health-beauty


डिप्रेशन व तनाव को दूर करने के लिए क्या क्या खाना चाहिए ?


2
0




Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on


डिप्रेशन और तनाव को दूर करने के लिए हमें अपने भोजन में बहुत सी ऐसी चीजों को खाना चाहिए जिससे हमारा मानसिक संतुलन अच्छा रहे और हमारा तनाव दूर हो सके इसके लिए हमें सबसे पहले अलसी के बीज का सेबन , सोयाबीन का तेल, नट्स, फैटी फिश, हरी पत्तेदार सब्जियां, जरूर सेवन करना चाहिए । डिप्रेशन और तनाव से दूर होने के लिए एंटीऑक्सिडेंट्स और गुड कार्ब्स युक्त पदार्थों का भी सेवन करना चाहिए। हमें साबुत अनाज, फल और सब्जियों का भी सेवन करना चाहिए जिसमे कार्ब्स होते हैं।Letsdiskuss


1
0

| Posted on


आज हम आपको कुछ ऐसी फूड्स के बारे में बताइए जिनका सेवन करके आप डिप्रेशन और तनाव की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं :-

ओमेगा 3 से भरपूर फूड्स :-

घी एक ऐसा खाद्य पदार्थ है इसमें ओमेगा-3 भरपूर मात्रा में पाया जाता है इसके सेवन से तनाव और सूजन की चिंता को खत्म किया जा सकता है इसलिए घी को ओमेगा 3 का सबसे अच्छा खाद्य पदार्थ माना जाता है। हमें इसका सेवन रोजाना एक चम्मच अवश्य करना चाहिए।

ट्रिपटोफैन रिच फ्रूट्स :-

हमें अपने आहार में दही को शामिल करना चाहिए क्योंकि आंतों में मौजूद प्राकृतिक बैक्टीरिया के लिए फायदेमंद साबित होता है इसलिए हमें रोजाना दही का सेवन करना चाहिए इसके सेवन से हमें तनाव और डिप्रेशन की समस्या से छुटकारा मिलता है।Letsdiskuss


1
0

Occupation | Posted on


डिप्रेशन व तनाव क़ो दूर करने के लिए रोजाना एक उबला अंडा खाना चाहिए, क्योकि अंडे मे विटामिन बी 12 भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।


डिप्रेशन व तनाव क़ो दूर करने के लिए पालक की सब्जी खानी चाहिए, क्योंकि पालक मे विटामिन बी तथा आयरन भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।

डिप्रेशन व तनाव क़ो दूर करने के लिए रोजाना अपने डाइट मे केले का सेवन करना चाहिए क्योकि केले मे मैग्नेशियम तथा विटामिन बी 6 भरपूर मात्रा मे पाया जाता है।Letsdiskuss


1
0

Fitness trainer,Fitness Academy | Posted on


एक स्‍वस्‍थ आहार आपके तन-मन दोनों को खुश रखने में मदद कर सकता है। जी हां यदि आपका खानपान सही नहीं है, तो इसका सीध असर आपके स्‍वास्‍थ्‍य और शरीर पर दिखता है, जिसके कारण आप बड़ी बड़ी बीमारियां, तनाव और डिप्रेशन जैसी चीज़ों का शिकार होती है। क्‍योंकि आपकी आंत और मस्तिष्क के बीच गहरा संबंध है। इसे आंत-मस्तिष्क अक्ष कहा जाता है।


Letsdiskuss
courtesy -Chatelaine


हाल ही हुए एक स्टडी में पाया गया है की, हाई सोडियम और कम पोटेशियम का स्‍तर युवाओं में अवसाद के जोखिम को बढ़ा सकता है। फिजियोलॉजिकल रिपोर्ट्स ने इस अध्ययन को प्रकाशित किया। इसके अलावा महिलाओं में अवसाद और चिंता दोनों के लक्षणों के लिए खानपान में बदलाव के अधिक लाभ देखने को मिले।

ऐसे में आपको इन चीज़ों का सेवन करना चाहिए -

हरी सब्जियां खाएं
डिप्रेशन या तनाव से मुक्‍ती पाने के लिए अपनी डाइट में पालक और हरी सब्‍ज्यिों, या हरे पत्ते वाले साग को शामिल करें। डिप्रेशन की गंभीर स्थिति को मस्तिष्क की सूजन से जोड़ा गया है। हरी पत्तेदार साग-सब्जियां विटामिन ए, सी, ई, और के और मिनरल्‍स व फाइटोकेमिकल्स से भरपूर होती हैं, जो कि डिप्रेशन या तनाव से लड़ने में मददगार हैं।


ओमेगा -3 फैटी एसिड
डिप्रेशन से लड़ने के लिए ओमेगा -3 फैटी एसिड भी बहुत जरूरी है। इसके लिए आप अखरोट, अलसी और चिया बीज का सेवन करें, यह ओमेगा -3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं और यह मस्तिष्क के बेहतर प्रदर्शन के साथ अवसाद को कम करता है।

सेलेनियम युक्त खाद्य पदार्थ
इसके लिए आप नट्स, मेवे, साबुत अनाज, बीन्स, सीफूड और लीन मीट लें। इनमें सेलेनियम होता है, जो अच्छे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। क्‍योंकि सेलेनियम की कमी डिप्रेशन का कारण बन सकती है। लेकिन याद रखें कि एक ही समय में बहुत अधिक सेलेनियम न लें।


फलों का सेवन
डिप्रेशन को दूर करने के लिए आप रोजाना ढेर सारे फल खाएं। जैसे आप जामुन खा सकते हैं, यह सेल-रिपेयरिंग एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर है। इसके अलावा, ब्लूबेरी, रास्पबेरी, स्ट्रॉबेरी और ब्लैकबेरी एंटीऑक्सिडेंट का सबसे अच्छा स्रोत हैं। आप चाहें तो टमाटर का सेवन भी कर सकते है |

विटामिन डी
विटामिन डी आपकी हड्डियों व दांतों को मजबूत रखने के साथ डिप्रेशन को दूर करने में भी मददगार है। मछली, टोफू और दूध में विटामिन डी होता है।


1
0