तुलसी के पेड़ के पास झाड़ू न रखे, क्योकि यदि आप तुलसी के पेड़ पास झाड़ू रखते है तो घर मे दरिद्रता आती है।
तुलसी के पेड़ पास हमें जूते -चप्पल नहीं रखना चाहिए, यदि आप तुलसी के पेड़ पास जूते चप्पल रखते है तो माँ लक्ष्मी का अपमान होता है और आपके घर मे माँ लक्ष्मी वास नहीं करती है।
तुलसी के पास कूड़ा -कचरा न रखे यदि आप कूड़ा -कचरा तुलसी पास रखते है तो आप पर तुलसी माँ और भगवान विष्णु बहुत ही क्रोधित होते है।
यह भी पढ़े- घर में झाड़ू कहां रखना चाहिए?

