ज्योतिष शास्त्र में मनुष्य की सिर्फ हस्त रेखा ही नहीं बल्कि उसके शरीर की बनावट भी उसका भविष्य बताती है | हस्त रेखा न केवल मानव स्वाभाव बताती है बल्कि मनुष्य के भविष्य की भी जानकरी देती है | आज आपको बताते हैं कि पैरों के तलवे की बनावट कैसे सुखी जीवन जीने का संकेत देती है |
- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जिन लोगों के पैर के तलवे काले रंग के होते हैं ऐसे लोग जीवन में धन की कमी से परेशान रहते हैं | अक्सर ऐसे लोग सिर्फ धन ही नहीं बल्कि शारीरिक कष्ट से भी दुःखी रहते हैं |
- आपके पैर की कोई रेखा जो एड़ी से शुरू होकर अंगूठे के बीच तक पहुँचती है, तो यह रेखा आपके जीवन में धन के योग को पक्का करती है |
- जिनके पैर की उंगलियों के बीच जगह खाली रहती है उनको धन संभालकर रखना चाहिए ऐसे लोग बहुत अधिक खर्चीले होते हैं , और इसके करण कई बार उन्हें धन सम्बन्धी समस्या का सामना करना पड़ता है |
- अगर किसी के पैरों के तलवे सपाट होते हैं तो ऐसे व्यक्ति क़ाफी महत्वाकांक्षी और खुले विचारों के होते हैं |
- जिनके पैरों के तलवे का रंग सफ़ेद होता है ऐसे लोग जीवन भर संघर्ष भरा होता है , ऐसे लोग कई बार किसी अपराध का रास्ता पकड़ लेते हैं |
- जिनके तलवे सांवले और मटमैले रंग के होते हैं ऐसे लोग हमेशा खुश होते हैं, धनवान होते हैं और उन्हें घूमना बहुत पसंद होता है |
(Courtesy : Punjab Kesari )