रक्तदान करने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

श्याम कश्यप

Choreographer---Dance-Academy | Posted on | Health-beauty


रक्तदान करने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं ?


2
0




Content Writer | Posted on


रक्तदान को महादान कहा जाता है । कुछ लोग नियम से रक्तदान करते हैं और कुछ लोग वक़्त आने पर कर देते हैं । कुछ लोगों को यह लगता है कि रक्तदान करने से शरीर में रक्त की कमी हो जाती है परन्तु ऐसा नहीं है । रक्तदान करने से शरीर में न तो रक्त की कमी होती है और न ही कमजोरी आती है । लोगों का ऐसा मानना है कि रक्तदान करने से चक्कर आते हैं, या खून की कमी होती तो ऐसा सिर्फ लोगों का भ्र्म है, ऐसा कुछ नहीं होता । एक स्वस्थ इंसान हर 6 रक्तदान कर सकता है और उसके किये रक्तदान की रिकवरी 3 महीने में हो जाती है । इसलिए ऐसा सोचना कि रक्तदान करने से खून की कमी होती है ये बात बिलकुल गलत है ।


बस रक्तदान के बाद आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए कि आपको क्या खाना चाहिए और क्या काम नहीं करना चाहिए । अगर आप कुछ बातों का ध्यान दें तो आपको रक्तदान करने से कोई परेशानी नहीं होगी ।

रक्तदान के बाद कौन सा आहार लें :-

- जब भी आप रक्तदान करें तो उसके बाद हर 3 घंटे में खाने में हैवी डाइट लेनी चाहिए , जो पौष्टिक हो और उसमें फल और सब्जियां शामिल हो।

- रक्तदान के बाद आयरन युक्त भोजन लेना चाहिए ।

- जब भी आप रक्तदान करें तो उसके 24 से 48 घंटे के बीच जितना हो सके लिक्विड(किसी भी प्रकार का जूस ) की मात्रा लेना चाहिए ताकि आपको कमजोरी महसूस न हो ।

- रक्तदान करने के तुरंत बाद आपके खाने में नमक, चीनी, लिक्विड और बिस्कुट जैसे ठोस आहार शामिल होना जरुरी है ।

क्या नहीं करना चाहिए :-
- अगर आप जिम जाते हैं तो रक्तदान के 12 घंटे बाद एक्सरसाइज न करें और न ही जाएं ।

- जब भी रक्तदान करें तो आप तेज कदम से न चलें ।

- अगर आप रक्तदान करते हैं तो आप उसके बाद कम से कम 4 घंटे तक किसी नशे का सेवन का करें ।

Letsdiskuss (Courtesy : hindikiduniya )

रक्तदान के बाद आप कुछ बातों का ध्यान रखेंगे तो आपको किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी और आपके रक्तदान से आप किसी की जान भी बचा सकते हैं ।



1
0

| Posted on


सभी लोगों को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्तदान करने से कई सारे लोगों का भला होता है। क्योंकि जिन लोगों को रक्त की कमी होती है उन लोगों को किसी और का रक्त दिया जा सकता है। कई बार लोगों को लगता है कि यदि हम अपना रक्त दे देंगे तो हम बीमार पड़ जाएंगे और हमारे अंदर खून की कमी हो जाएगी पर ऐसा नहीं होता है। लेकिन रक्तदान करने के बाद कुछ जरूरी बातों को ध्यान में रखना चाहिए जैसे :-

रक्तदान करने के बाद करीब 1 घंटे तक आराम करना चाहिए। और भारी काम नहीं करना चाहिए।

. रक्तदान करने के बाद गाड़ी ना चलाएं।

. ऐसा फ्रूट जूस या फिर फूड ले जिस में शुगर की मात्रा अधिक हो। इससे आपका ब्लड शुगर लेवल जल्दी नॉर्मल हो जाएगा।

. ब्लड डोनेट करने के 8 घंटे बाद तक शराब को हाथ भी न लगाएं।Letsdiskuss


1
0