blogger | Posted on | Health-beauty
blogger | Posted on
0 Comment
Preetipatelpreetipatel1050@gmail.com | Posted on
मानव को अपनी किडनी स्वस्थ रखने के लिए रोजाना संतरा, केला और कीवी का सेवन करना चाहिए क्योंकि, इन फलों में पोटैशियम एक अच्छी मात्रा में होती है। इसके अलावा आप अनानास का भी सेवन कर सकते हैं क्योंकि, इसमें फाइबर, मैंगनीज और विटामिन सी पाया जाता है। आप अपनी डाइट में हरी सब्जियां जैसे - पालक,लाल भाजी, गोभी टमाटर, प्याज आदि को शामिल कर सकते है जो किडनी को स्वस्थ रखने में सहायक होती है। किडनी को स्वस्थ रखने के लिए व्यक्ति सिगरेट और अल्कोहल का सेवन नहींं करना चाहिए।
0 Comment
| Posted on
अगर आपको भी अपनी किडनी को रखना है स्वस्थ तो मेरे द्वारा बताए गए आहारो को अपनी डाइट में शामिल करना होगा तो चलिए जानते हैं कि वे कौन-कौन से आहार है।
लाल शिमला मिर्च :- लाल शिमला मिर्च में स्वाद अधिक होता है। इसमें विटामिन ए विटामिन सी और फोलिक एसिड विटामिन बी6 पाया जाता है लेकिन इस में पोटेशियम की मात्रा कम पाई जाती है। इसमें लाइकोपीन नामक एंटी ऑक्सीडेंट पाया जाता है। इससे कैंसर होने का खतरा टल जाता है। इसके अलावा आप फूलगोभी, गोभी, लहसुन, प्याज,अंगूर, स्ट्रौबरी, अंडे का सफेद भाग इन सब चीजों का सेवन कर सकते हैं। क्योंकि यह सभी चीजें किडनी को स्वस्थ रखने में मदद करती हैं।
0 Comment
| Posted on
यहां पर बताया गया है कि स्वस्थ किडनी के लिए क्या खाना चाहिए। तो यहां पर हम बता दें कि जितना हो सके हमें सोडियम के सेवन से बचना चाहिए एवं नमक का भी कम से कम उपयोग करें।किडनी को स्वस्थ रखने के लिए हमारे अपने डेली रूटीन में जैसे फूल गोभी, पत्ता गोभी, प्याज, तथा लहसुन और जो हरे पत्तेदार सब्जियां होती है इन सब का सेवन करें। क्योंकि यह हमारे किडनी को स्वस्थ रखने में यह लाभदायक होते हैं। इतना ही नहीं बल्कि शिमला मिर्च का भी उपयोग कर सकते हैं। इनमें विटामिन बी 6 की मात्रा भी पाई जाती है।
0 Comment