कसौटी ज़िंदगी 2 में अस्पताल में मौलेय से...

| Updated on May 1, 2019 | Entertainment

कसौटी ज़िंदगी 2 में अस्पताल में मौलेय से मिलने पहुंची प्रेरणा के सामने कौन सा सच आया ?

1 Answers
762 views
K

@komalverma6596 | Posted on May 1, 2019

अब तक आपने देखा की कसौटी ज़िंदगी की 2 में मौलोय से मिलने अस्पताल पहुंची प्रेरणा को पता चलता है कि उसके पिता और मौलेय का एक्सिडेंट कोई हादसा नही बल्कि साजिश थी, वही कसौटी जिदगी की 2 के आज के एपिसोड में मोहिनी मौलेय के होश में आने की खबर से काफी खुश हो जाती है वो इतनी इमोशनल हो जाती है कि वो निवेदिता से सवाल करती है कि वो क्या पहने जिससे वो अपने पति के सामने उसी खूबसूरती से मिले जिसे वह देखते ही खुश हो जाये | वहीं दूसरी और प्रेरणा भी मौलेय से मिलने निकल जाती है | प्रेरणा सोचती है कि अब काका बाबू ठीक हो जाएंगे तो उसे अपने काका बाबू के रूप में पिता मिल जाएंगे |


Article image(courtesy-India Forums)

तभी कोमोलिका भी अस्पतला के लिये निकलती है और मौलेय के होश में आने की खबर सुनकर वो काफी घबरा जाती है | क्योंकि कोमोलिका जानती है कि मौलेय होश में आने के बाद वह कोमोलिका की सारी सच्चाई घर वालों को बता देगा और कोमोलिका को याद आता है कि कैसे मौलेय उसके घर आया था और उसे धमकी देकर गया था कि वो उसका सच सबके सामने रख देगा | मौलेय ने उससे ये भी कहा था कि उसकी बहु सिर्फ प्रेरणा है | वही कोमोलिका पकडे जाने के डर से ठान लेती है कि वो मौलेय को जान से मारने के लिये किसी किलर को हायर कर लेगी ताकि उसकी सच्चाई सबके सामने आने से पहले ही वह बच निकलें |

Article image (coyurtesy-India Forums)
वही कोमोलिका एक किलर के घऱ जाकर कहती है कि उसने उसके भाई को पैसे दिये थे दो लोगो को मारने के लिये लेकिन आज उनमें से एक को होश आ गया है कोमोलिका कहती है कि वो उसके साथ चले और अस्पताल में उसे जान से मार दें | लेकिन वो किलर मना कर देता है वो कोमोलिका को धमकी भी देता है कि वो पुलिस को बता देगा की वो उसके भाई के कान्टेक्ट में थी और किसी को मारने की सुपारी दी थी. जिसके बाद कोमोलिका किलर के भाई को एक जोर का चांटा मारकर वहां से निकल जाती है |

Article image
(courtesy-TellyChakkar)

उसके बाद प्रेरणा अनुराग को फोन कर बताती है कि काका बाबू को होश आ गया है जिसके बाद खुशी के मारे अनुराग के मुंह से निकल जाता है कि उसकी बीवी ने शादी के बाद पहली बार कोई अच्छी खबर दी है |
Article image (courtesy-Times Now Hindi)
तभी प्रेरणा अस्पताल आ जाती है लेकिन वहां उसे मौलेय से नही मिलने दिया जाता है,नर्स उन्हे कहती है कि किसी को भी मौलेय से मिलने की इजाजत नही है जिसके बाद वो सीधा डॉक्टर से मिलने चली जाती है
तब डॉक्टर प्रेरणा से कहते हैं कि अनुराग ने कहा है कि उन लोगो का एक्सिडेंट जानबूझकर करवाया गया है इसलिये वो किसी को अभी मिलने नही देंगे जिसे सुन प्रेरणा रोने लगती है वो कहती है कि इस एक्सिडेंट में उसने भी अपने पिता को खोया है ऐसे में कोई क्यों उन लोगो को मारने की कोशिश करेगा |
Article image (courtesy-timesnownews)

कोमोलिका भी अस्पताल पहुंच जाती है लेकिन वहां प्रेरणा को देखकर उसे गुस्सा आ जाता है. वो प्रेरणा और डॉक्टर की बात भी सुन लेती है और कहती है कि अनुराग ने इस बात का पता उसे भी नही लगने दिया वरना वो डॉक्टर के साथ पुलिस वालों को भी खरीद लेती | वही डॉक्टर को ये बोलते भी कोमोलिका सुन लेती है कि पुलिस वालों के पास सबूत भी है जिससे वो गुनहगार तक पहुंच जाए |


0 Comments