Marketing Manager | Posted on
महिलाए पुरुष से क्या चाहती है आज तक यह शोध का विषय बना हुआ है । हम अक्सर अपने आस पास रहने वाली महिला को खुश देखना चाहते है । उन महिलाओं के लिए हम क्या क्या नहीं कर देते लेकिन फिर भी आज तक यह समझ नही आया कि उन्हें किस चीज की जरूरत है । अक्सर देखा गया है कि महिलाएं पुरुष के मुकाबले ज्यादा रहस्य से भरी होती है । इसलिए उन्हें ऐसा साथी चाहिए होता है जो उनको समझ सके ।
अक्सर देखा गया है कि महिलाएं भोले पुरुष की तरफ़ ज्यादा भागती है । साथ ही उनमें समझदारी भी होना चाहिए । महिलाएं अक्सर उन्ही लोगों से प्यार करती है जो संवेदन शील होते है । ज्यादातर उन्हे ऐसे लड़के की तलाश होती है जो उन्हें समझ सके । जिसपर वह आंख बंद करके भरोसा कर सकें ।
अक्सर देखा गया है कि , महिलाओं को अपनी तारीफ सुनना बेहद पसंद है । इसलिए उन्हें ऐसे पुरुष की तलाश होती है जो समय समय पर उनकी तारीफ के पुल बांध सके । कहा जाता है महिलाएं दिल की बहुत ही अच्छी होती है इसलिए उन्हें हमेशा पुरुष के साथ की जरूरत होती है । महिलाओं को बहुत अधिक झगडालू पुरूष पसंद नहीं जो बात-बात पर झगड़े और बात की तह तक जाने से पहले ही यथास्थिति को खराब कर दें महिलाओं को घमंडी पुरूष नहीं पसंद है ।
अक्सर हम महिलाओं से प्यार की उम्मीद करते है । हमें लगता है कि अगर हम उन्हे प्यार करेंगे तो वह भी हमें प्यार करेंगी । लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता । हम उन्हें कितना भी प्यार कर लें लेकिन वह तभी प्यार करेंगी जब उनका मन होगा ।
0 Comment
Occupation | Posted on
महिलाये ऐसे पुरुष को चाहती है, जो उनकी तारीफ करे उनके दिल की बात को समझे। वह ऐसा पुरुष चाहती है कि वह भले ही दिखने मे स्मार्ट ना हो लेकिन उनकी पसंद ना पसंद अच्छे से जाने, उनकी हर एक ख्वाहिश को पूरा करे, उनके सपनो को साकार, उनसे प्यार करे उनकी केयर करे महिलाएं सिर्फ ऐसा पुरुष चाहती है। क्योंकि महिलाओ को ऐसे पुरुष ज्यादा पसंद आते है, जो महिलाओ की ज़िन्दगी मे दखलअंदाजी बिल्कुल ना करे, उनको जो पसंद है वही करने दे, क्योंकि कुछ पुरुष ऐसे होते है, जो अपनी बीवी को बात -बात पर रोक -टोक करते रहते है।
0 Comment
| Posted on
आप हम आपको बताते हैं कि महिलाएं पुरुषो से क्या चाहते हैं तो चलिए जानते हैं दरअसल महिलाओं को अपनी तारीफ पुरुषों के मुंह से सुनना बेहद पसंद होता है इसलिए उन्हें इस तरह के पुरूष पसंद आते हैं जो उनकी तारीफ करें उनकी प्रशंसा करें। और दूसरी बात यह है कि जो पुरुष उन्हें सच्चा प्यार करें, उनके सपनों को साकार करें, उनके सुख दुख में उसके साथ रहे, इस तरह की ख्वाहिशें पूरी करता है तो इस तरह के पुरुष महिलाओं को बेहद पसंद होते हैं। चाहे पुरुष दिखने में अच्छा हो या ना हो लेकिन उसका दिल साफ हो तो महिला उसकी ओर आकर्षित हो जाती है।
0 Comment