हनुमान जयंती पर कौन से काम नहीं करना चाहिए ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

अनीता कुमारी

Home maker | Posted on | Astrology


हनुमान जयंती पर कौन से काम नहीं करना चाहिए ?


4
0




| Posted on


हनुमान जयंती हर साल चैत्र महीने की पूर्णिमा को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। हनुमान जी की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए। हनुमान जी की पूजा करते समय क्या ध्यान देना चाहिए कि उन्हें चरणामृत नहीं चढ़ता इसलिए उन्हें चरणामृत नहीं चढ़ाना चाहिए।हनुमान जयंती पर नमक नहीं खाना चाहिए। और जिन वस्तुओं को दान कर रहे हैं उन चीजों का खुद सेवन नहीं करना चाहिए।व्रत में फल का सेवन कर सकते हैं। इसके साथ हनुमान जी का जाप करना चाहिए। और रात में ही सोना चाहिए दिन में नहीं। हनुमान जी की पूजा सूतक काल में नहीं करनी चाहिए।Letsdiskuss


2
0

Astrologer,Shiv shakti Jyotish Kendra | Posted on


कहते हैं आज भी इस धरती पर हनुमान जी मौजूद हैं, क्योकि भगवान राम ने हनुमानजी को कहा था कि वो इस धरती में कलयुग तक रहेंगे । इसलिए कहते हैं धरती में पाप बढ़ गया मगर फिर भी धरती थमी है , इसका मतलब यह है कि आप भी भगवान का अस्तित्व दुनिया में है । हनुमान जयंती जो कि 19 अप्रैल 2019 को है , इस दिन हनुमान जी ने केसरी और माँ अंजनी के घर जन्म लिए । इसलिए हनुमान जी को अंजनी पुत्र केसरी नंदन भी कहते हैं । हनुमानजी भगवान शिव का 11 महारुद्रावतार है ।


उनके जन्मदिन पर उनकेपूजन से जुड़े कुछ ऐसे काम के बारें में आपको बताते हैं जो आपके लिए लाभदायक हैं और कई बार हानिकारक भी -


- हनुमान जी का पसंद का रंग लाल है, पूजा के समय इस बात का विशेष ध्यान दें कि सफ़ेद या काले रंग को पहनकर पूजन न करें और साथ ही पूजा में लाल रंग के फूल का प्रयोग करें । पूजन के समय हनुमान जी को लाल रंग के कपड़े अर्पित करें । अगर आप पूजा के समय सफ़ेद या काले रंग के कपड़े पहनते हैं तो इसका नकारात्मक असर पड़ सकता है । अगर आप पूजन के समय लाल रया पीले रंग के कपड़े पहने तो इससे आपकी पूजा का सकारात्मक असर होगा ।

Letsdiskuss (Courtesy : samacharjagat )

- कुछ लोग हर मंगलवार और हनुमान जयंती का व्रत रखते हैं । जो लोग हनुमान जी का व्रत रखते हैं उन्हें व्रत के दिन नमक का सेवन नहीं करना चाहिए, और साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि जो भी वस्तु आप दान में दे देते हैं उसमें चाहे प्रसाद भी क्यों न हो उसका सेवन आपको नहीं करना है ।

- जब भी आप हनुमान जी की आराधना करें तो इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि आराधना करने का स्थान शांत हो । आपको किसी प्रकार से कोई क्रोध न आ रहा हो और न ही आपका मन अशांत हो । अगर आप इस तरह हनुमान जी की आराधना करते हैं तो इससे हनुमान जी प्रसन्न नहीं होंगे बल्कि उसका असर गलत हो सकता है ।

- हनुमानजी के पूजन में इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें कभी चरणामृत नहीं चढ़ता । मास मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और हनुमान जी की खंडित मूर्ति का पूजन नहीं करना चाहिए ।

- महिलाओं को हनुमान जी को छूना वर्जित होता है, अगर कोई महिला हनुमान जी की आराधना करना चाहती हैं, तो वह दूर रहकर उनका पूजन कर सकती है । हनुमान चालीसा पढ़ सकती हैं परन्तु हनुमान जी के न तो समीप जाकर और न ही उनके सामने खड़े होकर । महिलाओं को हमेशा हनुमान जी की मूर्ति के साइड में दूर खड़े होकर उनकी आराधना करना चाहिए ।

(Courtesy : Minorities Of Kashmir )



2
0

Occupation | Posted on


हनुमान जयंती पर हमें किसी भी व्यक्ति क़ो पैसे उधार नहीं देना चाहिए और किसी से पैसे उधार लेना भी नहीं चाहिए।


हनुमान जयंती के दिन हमें हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ना चाहिए और हनुमान जयंती की रात सोना नहीं चाहिए, पूरी रात बैठकर हनुमान चालीसा का जाप करते रहना चाहिए, इससे आपके आस -पास बुरी शक्तियाँ होंगी वह दूर होंगी।


हनुमान जयंती पर किसी भी भिक्षा मांगने वाले व्यक्ति क़ो नामक दान नहीं देना चाहिए।

Letsdiskuss


1
0