यदि आज मैं शिक्षामंत्री होती तो सबसे पहले अपने देश की शिक्षा नीति को आगे रखती जिसके कारण सभी लोग शिक्षित होते और अपने देश मे एक बदलाव लाते जिसके कारण आज हमारा देश नई टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सभी देशो से आगे रहता और हमारी आर्थिक स्थिति अच्छी होती! हमारे देश में स्कूल ही नहीं बल्कि अनेक प्रकार के शिक्षा के बारे में भी जानकारी दी जाती जैसे डांस,चित्रकला, संगीत, फोटोग्राफी, सिलाई,एंड बागवानी को भी मैं शिक्षा मे स्थान देती । गरीब छात्रों के लिए मैं छात्रवृत्तियों की व्यवस्था करती मेरा यह मानना है कि किसी भी देश की विकास का आधार उस देश की शिक्षा नीति होती है। यदि किसी देश के निवासी अशिक्षित हैं तो उस देश का कम विकास होगा यदि मैं शिक्षा मंत्री होती तो मेरा सबसे पहला कदम हर एक बच्चे को शिक्षित करना होता इसलिए एक देश के शिक्षा मंत्री को अपने देश के भविष्य के लिए सभी लोगों को शिक्षा दिलाना चाहिए.

.jpeg&w=640&q=75)



