भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद आप टिकटॉक यूजर्स को क्या सलाह देना चाहेंगे? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ramesh Kumar

Marketing Manager | Posted on | Entertainment


भारत में टिकटॉक बैन होने के बाद आप टिकटॉक यूजर्स को क्या सलाह देना चाहेंगे?


2
0




teacher | Posted on


टिक टाक बैन होने से कुछ नामी मुजरा करने वालो को बहुत गहरा आघात लगा है तो मै उनसे कहना चाहुगा कैसे है आप लोग


1
0

student | Posted on


बस यही कहना चाहुगा कि कोई ढग का काम कर लो मुजरा छोड़ के


1
0

| Posted on


जैसा कि कुछ ही दिन पहले भारत सरकार ने टिक टॉक एप को बैन कर दिया है जिस वजह से टिक टॉक देखने वाले लोगों को बहुत ही आघात पहुंचा है। ऐसे में मैं टिक टॉक यूज करने वाले लोगों को सलाह देना चाहूंगी कि भले ही आज हमारे देश में टिक टॉक बंद हो गया है लेकिन इसके बंद होने के बाद भारत सरकार ने इंडिया के बहुत से नए एप्स बनाए हैं जैसे कि स्नेक वीडियो, टकाटक, टिक्की वीडियो, यह सभी ऐप्स टिक टॉक की तरह ही है जिनको आप प्ले स्टोर में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं तथा अपने पसंदीदा वीडियो देख सकते हैं।Letsdiskuss


1
0

student | Posted on


मई उन टिकटोकरो को खाना चाहूंगी की की अब कुछ ढंग का काम क्र लो मुजरा छोड़ के नहीं तो कहि फिर कैर्री मिलती न पूछने लगे कैसे हो आप लोग फिर मुजरा करोगे तो अब 10 रूपये में भी कोई नहीं खरीदेगा 200 की तो बात ही छोड़ दो मुजरा करने वालो और है एक कौन है फैजु उससे कहना चाहूंगी की तुम अपनी पंचर की दुकान खोल लो


और जो मास्को पढ़ के आया है उससे कहना चाहूंगी की तू भी कोई धंधा कर ले नहीं तो यही पर किसी स्कूल में पढ़ ले तुम्हारे लिए बहुत सही रहेगा

Letsdiskuss



1
0