| Posted on | news-current-topics
Occupation | Posted on
बहुत से ऐसे लोग भी है,जिनको लगता है बैंक मे पैसे जमा करके रखना बहुत ही बेहतर है लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि बैंक मे पैसा रखने से कोई ब्याज नहीं मिलता है।लेकिन उन्ही पैसो को आप बैंक अकाउंट मे डालकर रखने से बेहतर है कि आप उन पैसो को फिक्स्ड डिपोजिट कर दे, क्योंकि बैंक मे पैसो को फिक्स्ड डिपोजिट करने पर बैंक साल भर मे 5-7%ब्याज देती है, आप जितने साल का फिक्स्ड करते जाते है, आपको बैंक हर साल ब्याज देता जाता है।
और पढ़े- बैंक में चेक पर पीछे की तरफ हस्ताक्षर क्यों करवाये जाते हैं?
0 Comment
| Posted on
आइए आज हम आपको बताते हैं कि बैंक में पैसा रखने से बेहतर और क्या हो सकता है। बहुत से लोग इस गलतफहमी में रहती है कि यदि हम बैंक में पैसा जमा करके रखेंगे तो हमें उसका ब्याज मिलेगा लेकिन यह बात बिल्कुल गलत है बैंक में पैसा रखने से ब्याज नहीं मिलता है। बल्कि यदि आप अपने पैसों को अकाउंट में फिक्स्ड डिपोजिट करके 1 या 2 साल के लिए रखते हैं दो बैंक आपको ब्याज सहित पैसा वापस करती है। या फिर दूसरा यह कि आप लोगों को ब्याज की दर पर पैसा दे सकते हैं।
0 Comment