बहुत से ऐसे लोग भी है,जिनको लगता है बैंक मे पैसे जमा करके रखना बहुत ही बेहतर है लेकिन उनको यह नहीं पता होता है कि बैंक मे पैसा रखने से कोई ब्याज नहीं मिलता है।लेकिन उन्ही पैसो को आप बैंक अकाउंट मे डालकर रखने से बेहतर है कि आप उन पैसो को फिक्स्ड डिपोजिट कर दे, क्योंकि बैंक मे पैसो को फिक्स्ड डिपोजिट करने पर बैंक साल भर मे 5-7%ब्याज देती है, आप जितने साल का फिक्स्ड करते जाते है, आपको बैंक हर साल ब्याज देता जाता है।
और पढ़े- बैंक में चेक पर पीछे की तरफ हस्ताक्षर क्यों करवाये जाते हैं?
