कब और कैसे पहने Glittery ड्रेसेज ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Jessy Chandra

Fashion enthusiast | Posted on | Entertainment


कब और कैसे पहने Glittery ड्रेसेज ?


1
0




Content writer | Posted on


Glittery ड्रेसेज का ट्रेंड किसी भी मौसम में आपके पार्टी लुक को और ज्यादा हसीन बना देता हैं , और पार्टी में हमेशा से ज्यादातर महिलाये Glittery ड्रेसेज को पहनना पसंद करती हैं , क्योंकि जब भी हम किसी पार्टी में जाने की बात करते हैं तो लड़कियों को हमेशा से ही ग्लिटरी ड्रेसेस पहनना बहुत पसंद आता हैं, या फिर यू कह लिया जाए की यह एक बहुत अच्छा तरीका हैं, पार्टी में सबको खुद की और आकर्षित करने का | साथ ही आपको यह भी बता दे की बॉलीवुड की हर Diva खुद को stunning और खूबसूरत अंदाज़ देने के लिए पार्टियों में Glittery ड्रेसेज पहनना पसंद करती हैं| Bollywood queens के फैशन की अगर बात की जाए तो Glittery ड्रेसेज पहनने के मामले में मलाइका अरोरा, करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर का fashion sense बहुत उम्दा माना जाता हैं |



Letsdiskuss (courtesy-appearance)

Glittery ड्रेसेज पहनने के आसान टिप्स

(courtesy-luluandsky)

- कभी भी अगर आप sequin ड्रेस या Glittery ड्रेसेज पहनने का सोच रहे हैं तो उस पर हमेशा high heels ही पहने , क्योंकि हाई हील्स sequin ड्रेस या Glittery ड्रेसेज को और आकर्षण देता हैं |



(courtesy-fashion jackson)

- Glittery ड्रेसेज पहनने के बाद कभी भी बहुत accessories ना पहने, क्योंकि बहुत ज्यादा accessories से आप फैशन ब्लंडर का शिकार हो सकते हैं |

- किसी भी Glittery ड्रेसेज पर हैंडबैग carry करना ना भूले |


- हमेशा ध्यान रखे की कभी भी फुल स्लीव्स, फुल लेंथ ड्रेस पहनने से पहले उसके neck design को जरूर परखे , बंद गले वाली फुल लेंथ Glittery ड्रेसेज को avoid करें |




0
0