प्रो कबड्डी लीग 2018 के मैच का सीधा प्रस...

| Updated on December 31, 2018 | Sports

प्रो कबड्डी लीग 2018 के मैच का सीधा प्रसारण कब और कहाँ देख सकते हैं ?

1 Answers
583 views
A

@amankumar6752 | Posted on December 31, 2018

प्रो कबड्डी लीग के मुकाबले शुरू हो गए है | इस दौरान एलिमिनेटर 1 और एलिमिनेटर 2 होंगे। पहले यू-मुम्बा और यूपी योद्धा के बीच मैच होगा। इसके बाद दबंग दिल्ली और बंगाल वॉरियर्स के बीच दूसरा एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दे की दोनों ही मैच कोच्चि के राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में खेले जाएंगे। आपको बता दे की यू-मुम्बा ने शुरू से ही बेहतरीन खेला है और बाकी सभी टीमों को कड़ी टक्कर दी है |


उन्होंने सभी मैचों में रेडिंग और डिफेन्स में बेहतर तालमेल का प्रदर्शन करते हुए सभी टीमों के लिए सिरदर्द पैदा किया हुआ है | यूपी ने अपने शुरूआती दौर में बेहद शानदार प्रदर्शन किया लेकिन धीरे धीरे उनके गेम में गिरावट आ गयी |

आप इन सभी प्रो कबड्डी लीग 2018 के मैच का सीधा प्रसारण इंग्लिश में Star Sports 2 और Star Sports 2 HD पर, और हिंदी में Star Sports 1 Hindi और Star Sports 1 Hindi HD देख सकते हैं | इसके अलावा हॉटस्टार एप्प पर भी सीधा प्रसारण देखा जा सकेगा।

Article image (Courtesy : Firstpost Hindi )

0 Comments