Current Topics

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर कब कर रही ह...

image

| Updated on July 7, 2022 | news-current-topics

संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर कब कर रही हैं बॉलीवुड में एंट्री?

1 Answers
296 views
P

@prakashsingh8131 | Posted on July 7, 2022

संजय कपूर भारतीय फिल्म निर्माता है । वह अनिल कपूर के छोटे भाई है । संजय कपूर ने 19 के दशक में अपने फिल्मी कैरियर की शुरुआत की थी । जिसके बाद से उन्होंने बॉलिवुड में कई धमाकेदार फिल्म दिए । संजय कपूर की शादी एनआरआई महीप संधु से हुई है। इनके दो बच्चे हैं-शहाना कपूर जंहान कपूर।

शाहाना कपूर के बारे में कहा जाता है कि वो फिल्मी दुनिया में कब इंट्री करेंगी । जिसको लेकर लोग तरह तरह की चर्चा भी करते है तो हम आपको बता दें कि एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपना जलाव दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं । वो बॉलीवुड में जल्द एंट्री लेने वाली हैं । उनकी पहली फिल्म करण जौहर के प्रोडेक्शन हाउस धर्मा प्रोडेक्शन के साथ होगी। शनाया ने खुद यह कहा है कि उन्होंने धर्मा ज्वॉइन कर ली है ।

बता दें कि श्याना ने खुद कहा है कि पाने शुरुवाती दिनों में वह एक आर्टिस्ट के तौर पर काम करेंगी । आपको बता दें कि शायना हमेशा से ही सोशल मीडिया पर अपने फ़ोटो को लेकर छाई रहती है । इंस्टाग्राम पर उनके 4 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके फोटोशूट आए दिन वायरल होते रहते हैं । गौरतलब है कि शनाया से पहले उनकी बहन सोनम और जाह्नवी भी बॉलीवुड में आ चुकी हैं ।

आपको शायना के बारे में बता दें कि वो अपनी बहन जाह्नवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना में अस्सिटेंट के रूप में काम कर चुकीं है । इसके अलावा वो नेटफिलिक्स की वेब सीरीज लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में भी नजर आ चुकी हैं । कुछ समय पहले संजय ने कहा था कि उनकी बेटी जल्द ही फिल्म की दुनिया में कदम रखने वाली । हम आप सभी से उसके लिए उज्जवल भविष्य की कामना करना चाहते है । जिसके बाद अब शायना का आना लोगों को बहुत उत्साहित कर रहा पीहै ।

0 Comments