कब रिलीज़ होने वाली है आयुष्मान खुराना की...

A

| Updated on May 28, 2019 | Entertainment

कब रिलीज़ होने वाली है आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला?

1 Answers
736 views

@shyamakashyapa1923 | Posted on May 28, 2019

बॉलिवुड के बिंदास एक्टर आयुष्मान खुराना की नयी फिल्म फिल्म 'बाला' 22 नवंबर को पर्दे पर उतरेगी, और इससे पहले फिल्म का लोगो सामने आ चुका है। फिल्म बाला को दिनेश विजान द्वारा बनाया गया है और यह पूरी तरह से एक कॉमेडी फिल्म है | इस फिल्म के मुख्य किरदारों में आपको आयुष्मान खुराना के साथ - साथ भूमि पेडनेकर, और यामी गौतम स्क्रीन पर नज़र आएँगी | वही दूसरी तरफ इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशिक करेंगे। फिल्म वाक्य मज़ेदार होने वाली है जिसमें एक गंजे लड़के और छोटे शहर की लड़की की कहानी के बारें में दिखाया जायेगा |


Article image

(courtesy-indiatoday)


इस फिल्म को लेकर अपने एक इंटरव्यू में आयुष्मान खुराना का कहना था कि खुद के सिर से बाल हटाना काफी कठिन काम होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पहले मैं स्टेज वन पर शूटिंग करूंगा इसके बाद मुझे स्टेज टू में और ज्यादा गंजा दिखाया जाएगा। इसलिए इसके लिए नैचरल तरीके के बजाय मुझे प्रोस्थेटिक्स मेकअप पर निर्भर रहना पड़ेगा। जिससे मैं अपने किरदार को ठीक तरह से निभा सकूँ |

Article image (courtesy-New Indian Express)

साथ ही आयुष्मान ने यह भी कहा की हमने कई टॉपिक्स पर फिल्में बनाई हैं और यह एक ऐसा मुद्दा है जिससे काफी पुरुष आजकल जूझ रहे हैं। शुक्र है कि मेरे बाल अच्छे हैं लेकिन मेरे कई ऐसे दोस्त हैं जो कम उम्र में ही गंजे हो गए हैं। हालांकि यह सीरियस मुद्दा है लेकिन हमने इस फिल्म में हल्के-फुल्के तरीके से उठाया है, और उम्मीद है इस फिल्म के बाद इस मुद्दे पर भी जागरूकता आएगी |


0 Comments