CTET का रिजल्ट कब जारी होगा ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Amayra Badoni

Student (Delhi University) | Posted on | Education


CTET का रिजल्ट कब जारी होगा ?


1
0




Teacher | Posted on


जिन उमीदवारो ने साल 2018 में CTET के exams दिए है , उन्हें बता दे की अब जल्दी ही इसका परिणामआने वाला है | 2018 के CTET exams results जनवरी के दूसरे हफ्ते तक घोषित कर दिया जाएगा | हर बार की तरह परीक्षा का रिजल्ट CTET की ऑफिसियल वेबसाइट ctet.nic.in पर ही घोषित किया जाएगा , ताकि उमीदवारो को ज्यादा परेशानी ना उठानी पड़े और सभी आसानी से अपना रिजल्ट देख सके |

Letsdiskuss

आपको बता दे की देश के 92 शहरों में 9 दिसंबर को सीटीईटी की परीक्षा हुई थी और करीबन 16,91,088 लाख लोगो ने सीटीईटी की परीक्षा दी थी | जिसमे करीब करीब 9 लाख से ज्यादा महिलाएं और 199 ट्रांसजेंडर और 33,107 दिव्यांग उम्मीदवार भी शामिल थे | सीटीईट की परीक्षा का मुख्य उदेश्य यह होता है जो भी उमीदवार इस परीक्षा को पास करता है वह कक्षा पहली से लेकर कक्षा आठवीं तक के लिए शिक्षक बनाने योग्य माना जाता है | पहली से आठवीं कक्षा तक के शिक्षक भर्ती के लिए CTET Exam दिया जाता है |

इन साधारण से नियमो का पालन करके CTET Exam का results download करे

- सबसे पहले CTET Exam की official वेबसाइट ओपन करे ctet.nic.in

- उसके बाद CTET Result पर क्लिक करे |

- उसके बाद पूछी गयी सारी जानकारी (जैसे - रोल नंबर , नाम ) को भर दे |

- सारी जानकारी सही तरीके से भरते ही आपको आपका रिजल्ट सामने दिख जाएगा |


0
0