दबंग फिल्म सीरीज कि अगली फिल्म की शूटिंग...

S

| Updated on March 11, 2018 | Entertainment

दबंग फिल्म सीरीज कि अगली फिल्म की शूटिंग कब से शुरू होगी ?

1 Answers
717 views
M

@medhasinghkapoor4841 | Posted on March 11, 2018

सलमान खान की कोई भी फिल्म हो ऐसा कोई मुश्किल ही होगा जिसको फिल्म पसंद न आए क्योकि सलमान खान ने अपने इतने फेन्स बना रखे है के सलमान की फिल्म रिलीज़ होते है लोग उनकी फिल्म देखने जाते है और उनकी दूसरी फिल्म आने का इन्तजार करते है | ऐसे सलमान के फेन्स के लिए खुशखबरी है | सलमान की दबंग -3 की शूटिंग जल्दी ही शुरू होने वाली है |

सलमान खान ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू करने वाले हैं | ऐसा कहा जा रहा है कि ये फिल्म इसी साल दिसंबर में आ सकती है | एक बार फिर से चुलबुल पांडे अपनी दबंगई से सबको अपना दीवाना बनाने आ रहे हैं | जानकारी ऐसी आ रही है कि इसकी शूटिंग मई से शुरू हो जाएगी |

सलमान खान की फिल्म ‘दबंग’ सीरीज की तीसरी फिल्म की शूटिंग बहुत जल्द ही शुरू होने वाली है | इस फिल्म के पिछले दोनों पार्ट को अरबाज खान ने ही डायरेक्ट किया था | लेकिन इस बार अरबाज निर्देशन का जिम्मा नहीं संभाल रहे हैं | उनकी जगह प्रभुदेवा इस फिल्म का निर्देशन करेंगे | ऐसी जानकारी आ रही है कि इस फिल्म की शूटिंग इसी साल मई से शुरू हो जाएगी और दिसंबर तक रिलीज कर दी जाएगी |

प्रभुदेवा ने एक बातचीत के दौरान कहा कि वो पिछले ही हफ्ते मुंबई आए थे जिसके बाद सारी प्रक्रिया उन्होंने पूरी कर ली है | सलमान और अरबाज को भला कौन ना कह सकता है | उनके साथ मेरा पुराना दोस्ताना है | ऐसा नहीं है कि ‘वांटेड’ ने उनकी जिंदगी बदल दी | सुपरस्टार्स की जिंदगी में उतार-चढ़ाव तो आते रहते हैं | और वैसे भी सलमान तो सलमान हैं, उन्हें हिट-फ्लॉप से कोई फर्क नहीं पड़ता |


Article image

0 Comments