टाइगर 3 बॉलीवुडके मशहूर अभिनेतासलमान खान की वर्ष 2023 मे आने वाली दूसरी फिल्म है। सलमान खान इस फिल्म मे अविनाश राठौड़ उर्फ टाइगर का किरदार निभाएगे। वाई आर एफ स्पाइ यूनिवर्स की यह तीसरी फिल्म होगी। इमरान हाशमी भी विलेन की भूमिका निभाएगे।
फिल्म का निर्देशन-मनीष शर्मा करेगे।
निर्माता- आदित्य चोपड़ा
सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रणवीर शौरी, ऋतिक रोशन (केमियो), शाहरुख खान (केमियो)
यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद उल- फ़ितर के साथ नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली थी लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया। अब यह फिल्म ऑक्टुबर मे यह यह घोषणा की गई के 10 नवम्बर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जायेगी। यह फिल्म तमिल और तेलगु भाषा में डब किया जायेगा। और इसे रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ है। यह फिल्म यश राज फिल्म के बैनर तले बनी है। 
और पढ़े- फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ?
