Entertainment / Lifestyle

टाइगर -3 फ़िल्म कब रिलीज होंगी?

S

| Updated on September 18, 2023 | entertainment

टाइगर -3 फ़िल्म कब रिलीज होंगी?

2 Answers
442 views
logo

@komalsolanki9433 | Posted on September 16, 2023

टाइगर 3 बॉलीवुडके मशहूर अभिनेतासलमान खान की वर्ष 2023 मे आने वाली दूसरी फिल्म है। सलमान खान इस फिल्म मे अविनाश राठौड़ उर्फ टाइगर का किरदार निभाएगे। वाई आर एफ स्पाइ यूनिवर्स की यह तीसरी फिल्म होगी। इमरान हाशमी भी विलेन की भूमिका निभाएगे।

फिल्म का निर्देशन-मनीष शर्मा करेगे।

निर्माता- आदित्य चोपड़ा

सलमान खान, कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रणवीर शौरी, ऋतिक रोशन (केमियो), शाहरुख खान (केमियो)

यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद उल- फ़ितर के साथ नाटकीय रूप से रिलीज़ होने वाली थी लेकिन इसे कैंसिल कर दिया गया। अब यह फिल्म ऑक्टुबर मे यह यह घोषणा की गई के 10 नवम्बर 2023 को दिवाली के मौके पर रिलीज़ की जायेगी। यह फिल्म तमिल और तेलगु भाषा में डब किया जायेगा। और इसे रिलीज़ किया जायेगा। इस फिल्म का बजट लगभग 300 करोड़ है। यह फिल्म यश राज फिल्म के बैनर तले बनी है। Letsdiskuss

और पढ़े- फिल्म डंकी कब रिलीज होगी ?

0 Comments
logo

@krishnapatel8792 | Posted on September 17, 2023

चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि टाइगर 3 फिल्म कब रिलीज होगी जैसा कि अभी तक आपने टाइगर वन और टाइगर 2 फिल्म देखी है अब सन 2023 में बहुत ही जल्द सलमान खान जी की फिल्म आने वाली है जिसका नाम है टाइगर 3 लोगों को बड़ी बेसब्री के साथ इस फिल्म का इंतजार है पहले इस फिल्म को 21 अप्रैल 2023 को ईद उल फितर के मौके पर रिलीज करने का फैसला लिया गया था लेकिन फिर इसे कैंसल कर दिया गया अब टाइगर 3 फिल्म को नवंबर महीने के 10 तारीख को यानी कि दीपावली के मौके पर रिलीज किया जाएगा, इस फिल्म को यशराज के बैनर के तले बनाया गया है इस फिल्म की बजट 300 करोड रुपए है इस फिल्म को तमिल और तेलुगु भाषा में डब किया गया है।

Article image

0 Comments