आज कल लड़कियों को सोलो ट्रेवल करना बहुत पसंद होता है , इसलिए उन्हें कहाँ जाना चाहिए कहाँ नहीं इस बात की उलझन बनी रहती है , और इस बात का भी ख़ास ख्याल रखना जरुरी होता है की कहँ जाएँ और कहाँ नहीं , इसलिए मुझे लगता है सोलो ट्रेवल करने का शौख रखने वाली लड़कियां इन जगहों पर जा सकती है |
(courtesy-yTravelBlog)
- ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिकन
अगर आप सोलो ट्रेवल कर रही है और थोड़े ज्यादा दिनों के लिए कही जाना चाहती है तो आप अपने लिए एक विकल्प ऑस्ट्रेलिया रख सकती है , क्योंकि आप यहाँ पर सिडनी, मेलबर्न, गोल्ड कोस्ट, ब्रिसबेन जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकती है और इस जगह की ख़ास बात है की अक्सर यहाँ लड़किया सोलो ट्रैवेलिंग के लिए आती है और अगर आप मैक्सिको सिटी के बारें में सोच रही है तो आप ककून, ओसाका, टूलूम जैसी खबसूरत जगह घूम सकती हैं यह सभी जगह आपको आपके सोलो ट्रैवेलिंग में एक नया अनुभव देगी |
(courtesy-New York Post)
- न्यूयॉर्क
अक्सर न्यूयॉर्क लोगो की घूमने वाली लिस्ट में जरूर शामिल होता है , और यह उन लड़कियों के लिए बहुत अच्छी जगह है जिन्हें नाइटलाइफ का शौक होता है, और जो लड़कियां आर्ट म्यूजियन, और प्राकृतिक इतिहास जानने की शौक़ीन है उन सभी के लिए भी यह परफेक्ट डेस्टिनेशन है।
(courtesy-footageframepool)
- जापान
यह उन जगहों में से एक है जहाँ पर महिलाओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है और आप यहाँ से टोक्यो, ओसाका, क्योटो जैसी खूबसूरत जगहों का लुफ्त उठा सकती है |