लड़कियां सोलो ट्रैवेलिंग के लिए कहाँ जा सकती है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

गीता पांडेय

head cook ( seven seas ) | Posted on | others


लड़कियां सोलो ट्रैवेलिंग के लिए कहाँ जा सकती है ?


3
0




Fashion enthusiast | Posted on


आजकल की युवा पीड़ी के लिए सोलो ट्रैवेलिंग एक नया ट्रेंड बन गयी है ख़ास तौर पर लड़कियों को अकेले घूमना फिरना बहुत पसंद आता है , और मुझे यह लगता है कि जब लड़किया सोलो ट्रैवेलिंग के लिए जाट है तो उन्हें बहुत साड़ी बातों का ध्यान रखना पड़ता है जैसे वह जिस जगह जा रही है वहां उन्हें ज्यादा परेशानियां ना झेलनी पड़ें और वह सोलो ट्रैवेलिंग के लिए जिस भी जगह का चुनाव करती है वहां उन्हें हर प्रकार किस सुविधा मिले जैसे खाने के लिए सही चीज़े स्टे करने के लिए घर से बाहर ट्रेवल करने के लिए सही रास्ते इत्यादि | इसलिए मुझे तो यह लगता है की लड़कियों को अपने देश में ही पूरी तरह से घूमना चाहिए | जैसे अगर कोई मुझसे पूछेगा की मैं सोलो ट्रैवेलिंग के लिए कहाँ जाना पसंद करुँगी तो में तो यही कहूँगी की मैं पूरा भारत घूमना पसंद करुँगी | वैसे भी हमारे भारत में भी कई ऐसी जगहें है जो किसी जन्नत से कम नहीं है |


Letsdiskuss (courtesy-Tour My India




3
0

| Posted on


वर्तमान समय में लड़कियां अकेले घूमना काफी पसंद करती है ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा का खास ख्याल रखना पड़ता है आज हम आपको यहां पर बताएंगे की लड़कियां सोलो ट्रैवलिंग के लिए कहां घूमने जा सकती है।

लड़कियां सोलो ट्रैवलिंग के लिए कर्नाटक में बसा हंपी शहर में घूमने के लिए जा सकती है यदि आप सोलो ट्रैवलिंग करना चाहती है तो हंपी शहर को ना भूले। ऐसी मान्यता है कि यहां पर घरों की बनावट ऐसी होती है कि जो लोगों को अपनी और आकर्षित करते हैं महिलाओं की सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह को काफी सुरक्षित माना जाता है।

इसके अलावा लड़कियां सोलो ट्रैवलिंग के लिए कुल्लू में स्थित बाहु घूमने जा सकती है।Letsdiskuss


1
0

Choreographer---Dance-Academy | Posted on


आज कल लड़कियों को सोलो ट्रेवल करना बहुत पसंद होता है , इसलिए उन्हें कहाँ जाना चाहिए कहाँ नहीं इस बात की उलझन बनी रहती है , और इस बात का भी ख़ास ख्याल रखना जरुरी होता है की कहँ जाएँ और कहाँ नहीं , इसलिए मुझे लगता है सोलो ट्रेवल करने का शौख रखने वाली लड़कियां इन जगहों पर जा सकती है |


Letsdiskuss (courtesy-yTravelBlog)


- ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिकन
अगर आप सोलो ट्रेवल कर रही है और थोड़े ज्यादा दिनों के लिए कही जाना चाहती है तो आप अपने लिए एक विकल्प ऑस्ट्रेलिया रख सकती है , क्योंकि आप यहाँ पर सिडनी, मेलबर्न, गोल्ड कोस्ट, ब्रिसबेन जैसी खूबसूरत जगहों पर घूम सकती है और इस जगह की ख़ास बात है की अक्सर यहाँ लड़किया सोलो ट्रैवेलिंग के लिए आती है और अगर आप मैक्सिको सिटी के बारें में सोच रही है तो आप ककून, ओसाका, टूलूम जैसी खबसूरत जगह घूम सकती हैं यह सभी जगह आपको आपके सोलो ट्रैवेलिंग में एक नया अनुभव देगी |

(courtesy-New York Post)

- न्यूयॉर्क
अक्सर न्यूयॉर्क लोगो की घूमने वाली लिस्ट में जरूर शामिल होता है , और यह उन लड़कियों के लिए बहुत अच्छी जगह है जिन्हें नाइटलाइफ का शौक होता है, और जो लड़कियां आर्ट म्यूजियन, और प्राकृतिक इतिहास जानने की शौक़ीन है उन सभी के लिए भी यह परफेक्ट डेस्टिनेशन है।

(courtesy-footageframepool)

- जापान
यह उन जगहों में से एक है जहाँ पर महिलाओं की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जाता है और आप यहाँ से टोक्यो, ओसाका, क्योटो जैसी खूबसूरत जगहों का लुफ्त उठा सकती है |





1
0