शिवरात्रि पर धूम मचने के लिए आप कहाँ-कहाँ जा सकते हैं? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog

Ram kumar

Technical executive - Intarvo technologies | Posted on | News-Current-Topics


शिवरात्रि पर धूम मचने के लिए आप कहाँ-कहाँ जा सकते हैं?


8
0




Marketing Manager | Posted on


Letsdiskussनीलकंठ महादेव मंदिर, ऋषिकेशमहाशिवरात्रि के पावन अवसर पर नीलकंठ महादेव के दर्शन के लिए लगातार देश के कोने-कोने से शिव भक्त अपने नीलकंठ धाम आते हैं. मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान निकला विष शिव ने इसी स्थान पर पिया था. विष पीने के बाद उनका गला नीला पड़ गया, इसलिए उन्हें नीलकंठ कहा गया.अमांडा मंदिर, असम ब्रह्मपुत्रा नदी के बीचोंबीच स्थित अमांडा मंदिर में हर साल शिवरात्रि पर काफी लोग भगवान शिव के दर्शन के लिए आते हैं.खजुराहो मंदिर, मध्य प्रदेश इस मंदिर की परंमरा के मुताबिक यहां के लोग समुद्र में डुबकी लगाते हैं. दूर दूर से शिव भक्त यहां दर्शन करने आते हैं. शिवरात्रि के अवसर पर मंदिर में मेला लगता है.कालाहस्ती मंदिर, आंध्र प्रदेश यह भगवान शिव के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है. यहां प्रसिद्ध वायु लिंग का स्थल है जो पांच तत्वों में से एक का प्रतीक है. मान्यता अनुसार इस स्थान का नाम तीन पशुओं - श्री यानी मकड़ी, काल यानी सर्प तथा हस्ती यानी हाथी के नाम पर किया गया है. ये तीनों ही यहां शिव की आराधना करके मुक्त हुए थे.भूतनाथ मंदिर, हिमाचल प्रदेश हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में भूतनाथ मंदिर पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है.यहां हर साल शिवरात्रि पर उत्‍सव मनाया जाता है जिसमें हजारों श्रद्धालु भाग लेते है, यह उत्‍सव पूरे एक सप्‍ताह तक चलता है. लोगों का ऐसा मानना है कि इस दौरान 100 स्‍थानीय देवता यहां पधारते हैं.लोकनाथ मंदिर, पुरी लोकनाथ मंदिर पुरी का दूसरा लोकप्रिय मंदिर है. कहते हैं कि यह यहां के एक तालाब के नीचे था जहां भगवान शिव शनिदेव से छिपाकर बैठे थे. लोगों का मानना है कि मंदिर के इस लिंगा को भगवान रामचंद्र द्वारा स्थापित किया गया है. शिवरात्रि से एक रात पहले जब सारा पानी बाहर निकाल दिया जाता है ताकि श्रद्धालु लिंग की पूजा कर सकें.तिलभंडेश्वर मंदिर, वाराणसीवाराणसी को भगवान शिव की नगरी कहा जाता हैं. तिलभंडेश्वर मंदिर सबसे पुराने मंदिरों मे से एक हैं. महाशिवरात्रि‍ के अवसर पर 5 घंटे लंबी यात्रा निकाली जाती है.


5
0

| Posted on


महाशिवरात्रि का त्यौहार हिंदुओं का त्यौहार होता है इस इस दिन भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है तो चलिए हम आपको बता रहे हैं कि महाशिवरात्रि के दिन अच्छे अच्छे जगह कौन से हैं जहां घूमा जा सकता है

मेरे को सबसे अच्छी जगह महाशिवरात्रि के दिन उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में लगी है। और नीलकंठ महादेव मंदिर जो हरिद्वार उत्तराखंड- मे स्थित है इस मंदिर में देश और विदेश के लोग घूमने आते हैं यह मंदिर कई वर्षों पुराना मंदिर भी है.।Letsdiskuss


4
0

| Posted on


आज हम आपको बताएंगे शिवरात्रि में धूम मचाने के लिए आप कहां-कहां घूम सकते हैं।

भारत के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों में महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया जाता है।

नीलकंठ महादेव मंदिर हरिद्वार उत्तराखंड- नीलकंठ महादेव मंदिर इस मंदिर में लोग शिवरात्रि के दिन भोले बाबा के दर्शन के लिए आते हैं.

उमानंद मंदिर गुवाहाटी असम- असम के गुवाहाटी में यह मंदिर स्थित है उमानंद मंदिर यहां शिवरात्रि का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। यहां पर देश विदेश के लोग उत्सव को देखने के लिए गुवाहाटी की यात्रा करते हैं। ऐसे और कई प्रसिद्ध स्थान है जहां पर हम शिवरात्रि में धूम मचाने के लिए जा सकते हैं।Letsdiskuss


4
0