Entertainment / Lifestyle

केदार नाथ मन्दिर कहा स्थित है।

image

| Updated on May 25, 2022 | entertainment

केदार नाथ मन्दिर कहा स्थित है।

2 Answers
294 views
logo

@krishnapatel8792 | Posted on May 23, 2022

केदारनाथ मंदिर भारत के उत्तराखंड राज्य के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर है। उत्तराखंड के हिमालय पर्वत की गोद में केदारनाथ मंदिर बारह ज्योतिर्लिंग में सम्मिलित चारों धाम और पंच केदार मैं से भी एक है।यहां का मंदिर अप्रैल से नवंबर महीने के बीच ही खुलता है। पत्थरों से बनी कत्यूरी मंदिर का निर्माण पांडवों के पुत्र महाराज जनमेजय ने करवाया था। यहां पर स्थित शिवलिंग बहुत प्राचीन है। आदि शंकराचार्य जी ने इस मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया। भारत के उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश के राज्य में बाढ़ आने के कारण केदारनाथ में बहुत सी समस्याएं उत्पन्न हो गई थी। मंदिर का प्रवेश द्वार और उसके आसपास का इलाका पूरी तरह तबाह हो गया था.।Article image

1 Comments
logo

@aanchalsingh1985 | Posted on May 25, 2022

केदारनाथ मंदिर हिंदुओं का प्रसिद्ध मंदिर है यह भारत के उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित है। यहां की जलवायु प्रतिकूल होने के कारण यह मंदिर अप्रैल से नवंबर माह के बीच में दर्शन के लिए खुलता है। कहा जाता है की इस मंदिर का निर्माण पाण्डवो के पौत्र महाराज जनमेजय ने करवाया था। इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग बहुत ही प्राचीन एवं प्रसिद्ध मूर्ति मानी गई है जो 12 ज्योतिर्लिंग और चार धाम के पंच केदार में से भी एक हैं.।Article image

0 Comments