भारत में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है ? - letsdiskuss
Official Letsdiskuss Logo
Official Letsdiskuss Logo

Language



Blog
Earn With Us

Ramesh Kumar

Marketing Manager | Posted on | others


भारत में सबसे अधिक वर्षा कहाँ होती है ?


2
0





भारत में सबसे अधिक वर्षा वाले कुछ शहर जो निम्न लिखित है -


- मेघालय में मासिनराम :-
यह पूरी दुनिया में सबसे अधिक वर्षा वाली जगह है । अधिक वर्षा के लिए मेघायल गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में शामिल है । यहां बंगाल की खाड़ी है जिसकी वजह से अधिक नहीं और यहां पर 1491 मीटर की ऊंचाई वाले पेड़ हैं जिसके कारण अधिक वर्षा होती है ।

Letsdiskuss (Courtesy : topyaps )

- चेरापूंजी :-
यह भी अधिक वर्षा वाली जगह में शामिल है । चेरापूंजीमें मासिनराम से 10 ml काम वर्षा होती है परन्तु यह वर्षा वाले क्षेत्र में दूसरे नंबर में शामिल है ।

(Courtesy : India Today )

- उत्तरी पश्चिमी कोलंबिया :-
उत्तरी पश्चिमी कोलंबिया के लाइओरो में साल में लगभग 13,473 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई । यहां वर्षा का औसत मासिनराम से औसत में कुछ कम है ।

(Courtesy : Skymet Weather )



1
0

| Posted on


चलिए जानते हैं कि भारत में सबसे अधिक वर्षा कौन-कौन से देश में होती है।

सबसे पहले अधिक वर्षा वाले देश का नाम है अगुंबे गांव जो कि कर्नाटक राज्य में स्थित है बारिश की दृष्टि से देखा जाए तो सबसे अधिक वर्षा यहीं पर होती है। वहीं दूसरे स्थान का नाम है अंबोली जो महाराष्ट्र में स्थित है यहां पर भी बारिश सबसे अधिक मात्रा में होती है। यह जगह घूमने के लिए भी काफी प्रसिद्ध है।

चेरापूंजी जो कि भारत के मेघालय में स्थित है यदि इसे बारिश की दृष्टि से देखा जाए तो यहां पर भारत में दूसरे नंबर पर सबसे अधिक बारिश होती है।Letsdiskuss


1
0